Prime Minister's Office
Prime Minister shares glimpses of Silver Jubilee Celebration of formation of Uttarakhand in Dehradun
Posted On:
09 NOV 2025 3:46PM by PIB Delhi
Prime Minister Shri Narendra Modi today addressed the Silver Jubilee Celebration of formation of Uttarakhand in Dehradun. The Prime Minister inaugurated and laid the foundation stones for various development projects worth over ₹8140 crores. Prime Minister stated that November 9 is the result of a long and dedicated struggle and the day evokes a deep sense of pride in all of us.
In a series of Posts on X, Shri Modi said:
“देहरादून में उत्तराखंड के गठन के रजत जयंती समारोह से जुड़े कार्यक्रम में विकास के प्रति लोगों के अटूट संकल्प ने नई ऊर्जा से भर दिया।”
“विकसित भारत के निर्माण में उत्तराखंड अपनी सशक्त भागीदारी निभा रहा है। राज्य की रजत जयंती से जुड़ी आकर्षक प्रदर्शनी में इसकी विकास यात्रा का साक्षी बना।”
“उत्तराखंड की परंपरा और संस्कृति के साथ-साथ उसकी प्रगति को दिखाने वाली कॉफी टेबल बुक का विमोचन कर अत्यंत खुशी हुई है।”
“उत्तराखंड के गठन के रजत जयंती समारोह के अवसर पर विशेष डाक टिकट जारी करते हुए अत्यंत गर्व और आनंद का अनुभव हुआ।”
“उत्तराखंड की जनता-जनार्दन ने वर्षों तक जो सपना देखा था, 9 नवंबर का दिन उसी तपस्या का फल है। राज्य की रजत जयंती पर मैं सभी बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही आंदोलन से जुड़े लोगों को सादर नमन करता हूं।”
“आज जब उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है, तो मेरा ये विश्वास और दृढ़ हो गया है कि यह इसके उत्कर्ष का कालखंड है।”
“बीते वर्षों में उत्तराखंड की विकास यात्रा अद्भुत रही है। राज्य ने हर क्षेत्र में काफी प्रगति की है। ये बदलाव सबको साथ लेकर चलने की हमारी नीति का ही नतीजा है।”
“देवभूमि का असली परिचय उसकी आध्यात्मिक शक्ति है। उत्तराखंड अगर ठान ले तो अगले कुछ वर्षों में खुद को ‘स्पिरिचुअल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ के रूप में स्थापित कर सकता है।”
“देश ने आत्मनिर्भर भारत का जो संकल्प लिया है, उसका रास्ता वोकल फॉर लोकल से तय होगा। उत्तराखंड इस विजन को हमेशा से जीता आया है।”
“उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राज्य की विकास यात्रा में आई कई चुनौतियों को पार किया है। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि इसकी गति पर ब्रेक ना लगने पाए।”
****
MJPS/VJ
(Release ID: 2188022)
Visitor Counter : 271