रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा उत्पादन विभाग ने विशेष अभियान 5.0 सफलतापूर्वक पूरा किया

प्रविष्टि तिथि: 12 NOV 2025 4:05PM by PIB Delhi

रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) ने 2 से 31 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित विशेष अभियान 5.0 का सफलतापूर्वक समापन किया, जिससे स्वच्छता प्रयासों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और स्वच्छ भारत मिशन के व्यापक उद्देश्यों में उनके योगदान की पुष्टि हुई। डीडीपी और उसके डीपीएसयू एवं संबद्ध कार्यालयों ने विशेष अभियान 5.0 के एक भाग के रूप में पूरे देश में 1,533 स्थलों पर सफलतापूर्वक स्वच्छता अभियान चलाया।

विभाग ने अभियान के दौरान अपने अधिकारियों को कार्यस्थल और घर दोनों जगह लोगों को स्वच्छता को एक आदत के रूप में अपनाने के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए कई कदम उठाए। अभियान का उद्देश्य जन शिकायतों, प्रधानमंत्री कार्यालय/सांसद/अतिविशिष्ट व्यक्तियों और राज्य सरकार आदि से प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निपटान भी शामिल है। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया गया।

अभियान के तहत विभाग ने 30,000 फाइलों की समीक्षा कर उन्हें अलग किया और 27,500 फाइलों को हटाया। इसके अलावा कबाड़ के निपटान से 17.42 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई और 15.62 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा, 50 जन शिकायतों, 87 जन शिकायत अपीलों, 13 मध्य प्रदेश संदर्भों और 2 आईएमसी संदर्भों का निपटारा किया गया।

***

पीके/केसी/पीसी/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 2189226) आगंतुक पटल : 106
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil