कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक

Posted On: 12 NOV 2025 7:27PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक आज दिनांक 12 नवंबर, 2025 को अशोक होटल, नई दिल्ली में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी जी ने की। बैठक में माननीय सांसदगण, अन्य सदस्यगण, सचिव (कोयला) तथा कोयला मंत्रालय के उच्च अधिकारीगण, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

माननीय कोयला एवं खान मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय एकता और जन-मन को जोड़ने का माध्यम है। हिंदी भाषा की सरलता और सहजता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है। आज विश्व स्तर पर हिंदी की स्वीकार्यता बढ़ी है। आज हिंदी को यूएन की आधिकारिक भाषा बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित राजभाषा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मंत्रालय और इसके नियंत्रणाधीन कार्यालयों में समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। माननीय मंत्री जी ने विशेष रूप से यह भी उल्लेख किया कि माननीय सदस्यों से जो बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए हैं, कोयला मंत्रालय द्वारा उन पर अमल किया जाएगा।

उक्त बैठक में पीपीटी के माध्यम से कोयला मंत्रालय और इसके नियंत्रणाधीन कार्यालयों द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों को भी दर्शाया गया। इसके अलावा, राजभाषा के प्रति निष्ठा की प्रतिष्ठा हेतु माननीय कोयला एवं खान मंत्री जी द्वारा कंपनी प्रमुखों एवं राजभाषा अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस बैठक में माननीय कोयला एवं खान मंत्री जी द्वारा राजभाषा विभाग की स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर को समर्पित, कोयला मंत्रालय की प्रथम पत्रिका 'अभिव्यक्ति', का भी विमोचन किया गया। मंत्रालय समिति के माननीय सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने का पूर्ण प्रयास करेगा।

****

शुहैब टी / दुर्गेश कुमार


(Release ID: 2189351) Visitor Counter : 267