प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर देवमोगरा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की; भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की

प्रविष्टि तिथि: 15 NOV 2025 3:00PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर देवमोगरा माता मंदिर का दौरा किया। यह दिवस भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।

इस दौरान श्री मोदी ने देवमोगरा माता की पूजा-अर्चना की और सभी नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा। प्रधानमंत्री ने इस अनुभव को पवित्र बताया और देश भर के लोगों से मंदिर में आकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया।

श्री मोदी ने एक्स पर लिखा:

 

“દેવમોગરા માતાની જય!

આજના જનજાતિય ગૌરવ દિવસ અને ભગવાન બિરસા મુંડાની દોઢસોમી જન્મજયંતિના પવિત્ર અવસરે દેવમોગરા માતાના મંદિરે દર્શન કરવાનું સૌભાગ્ય પ્રાપ્ત થયું. 

સૌ દેશવાસીઓના સ્વાસ્થ્ય, કલ્યાણ અને ઉન્નતિ માટે પ્રાર્થના કરી.”

 

****

पीके/केसी/जेके/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 2190315) आगंतुक पटल : 196
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada