Prime Minister's Office
Prime Minister shares glimpses from Janjatiya Gaurav Diwas programme marking the 150th Birth Anniversary celebration of Dharti Aaba Bhagwan Birsa Munda, in Dediapada, Gujarat
Posted On:
15 NOV 2025 10:23PM by PIB Delhi
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has shared glimpses from Janjatiya Gaurav Diwas programme, marking the 150th Birth Anniversary celebration of Dharti Aaba Bhagwan Birsa Munda, in Dediapada, Gujarat.
In a separate posts on X, Shri Modi said;
“गुजरात के डेडियापाड़ा में आज भगवान बिरसा मुंडा जी के परिवारजनों का अभिनंदन कर गौरवान्वित हूं।”
“जनजातीय गौरव दिवस के सुअवसर पर गुजरात में देशभर की जनजातीय विरासत को दर्शाती जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया।”
“डेडियापाड़ा में आज जनजातीय समुदाय के बच्चों की सुलभ और सुरक्षित शिक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय परिवहन बसों को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिला।”
“गुजरात के डेडियापाड़ा के विकास कार्यक्रम में भारी संख्या में आए मेरे भाई-बहनों का जोश और उत्साह बताता है कि वे जनजातीय समाज के लिए हमारी कल्याणकारी योजनाओं से कितने खुश हैं।”
“भगवान राम से जुड़े हमारे आदिवासी समाज को कांग्रेस ने उनके हाल पर छोड़ दिया था। वहीं, एनडीए सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ उनका जीवन आसान बनाने में लगातार जुटी हुई है।”
“मैंने भगवान बिरसा मुंडा जी के गांव की माटी को माथे पर लगाकर अपने आदिवासी भाई-बहनों के कल्याण का संकल्प ले रखा है। पीएम-जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष जैसे अभियान इसी संकल्प को साकार कर रहे हैं।”
“अपने आदिवासी भाई-बहनों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए हम उनसे जुड़े हर पहलू को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। इसके एक नहीं, अनेक उदाहरण हैं…”
***
MJPS/ST
(Release ID: 2190428)
Visitor Counter : 176