इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में डिजिटल इंडिया मंडप का उद्घाटन किया, जिसमें भारत की डिजिटल परिवर्तन यात्रा को दर्शाया गया
डिजिटल इंडिया पवेलियन में प्रदर्शित ई-गवर्नेंस नवाचार आईआईटीएफ 2025में पारदर्शिता, समावेशिता और डिजिटल सशक्तिकरण को दर्शाता है
डिजिटल इंडिया पैवेलियन आईआईटीएफ 2025 में प्रमुख इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की पहलों का लाइव और व्यापक प्रदर्शन प्रस्तुत करेगा
Posted On:
15 NOV 2025 8:04PM by PIB Delhi
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने 14 नवंबर 2025 को 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में डिजिटल इंडिया मंडप का उद्घाटन किया।

डिजिटल इंडिया मंडप सुरक्षित एवं समावेशी डिजिटल सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में परिवर्तन को प्रदर्शित करता है।
मंडप हॉल संख्या 6 में, डिजिलॉकर, उमंग, माईस्कीम, निक्सी, नाइलिट, सर्ट-इन, इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) और आधार जैसी प्रभावशाली ई-गवर्नेंस का प्रदर्शन हो रहा हैं। ये प्रदर्शनी और स्थापना प्रकाश डालती हैं कि डिजिटल इंडिया पहल पारदर्शिता, समावेशिता और डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है, जो इस वर्ष के आईआईटीएफ थीम "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के अनुरूप है।
प्रदर्शनियों में आने वाले आगंतुक अगले दो सप्ताहों में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के अंतर्गत योजनाओं के लाइव और अनुभवात्मक डेमो का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख पहलों पर ये प्रदर्शनियाँ हैं:
उमंग ऐप, केंद्र और राज्य सरकार के 210 से ज़्यादा विभागों तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे लोगों को कई सरकारी वेबसाइटों या कार्यालयों में जाने की ज़रूरत में कमी आयी है। 23 भाषाओं में उपलब्ध, इस ऐप में 2132 से ज़्यादा ई-गवर्नेंस सेवाएं एकीकृत हैं और इसके 9.63 करोड़ से ज़्यादा पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। डिस्प्ले आगंतुकों को इस ऐप और इसमें मौजूद सेवाओं से परिचित होने में मदद करते हैं।
डिजिलॉकर एक क्लाउड-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जो नागरिकों को आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक रिकॉर्ड और अन्य सरकारी प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तिगत रिकॉर्ड संग्रहीत करने की सुविधा देता है। डिजिलॉकर के 2,234 जारीकर्ता, 2,944 अनुरोधकर्ता और 60.79 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। यह प्रदर्शनी दर्शाती है कि किस प्रकार से यह प्लेटफ़ॉर्म एक सुरक्षित और कागज़ रहित अनुभव प्रदान कर सकता है।
माईस्कीम एक वन-स्टॉप सरकारी योजना प्लेटफ़ॉर्म है, जो केंद्र और राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की 4,000 से ज़्यादा योजनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह प्रदर्शनी नागरिकों को व्यक्तिगत योजनाओं की खोज करने, अपनी पात्रता निर्धारित करने और योजना की जानकारी आसानी से प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। इस स्टॉल में उपयोगकर्ता प्रश्नों के लिए समर्पित सहायता, एआई-संचालित माईस्कीम असिस्टेंट और क्यूआर-आधारित डिजिटल ऑन-बोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है।
आधार प्रदर्शनी में नए आधार ऐप को प्रदर्शित किया गया है, जिसे नागरिकों को एक सुरक्षित एवं उपयोगकर्ता-अनुकूल अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऐप चुनिंदा जानकारी साझा करने, उपस्थिति प्रमाण के लिए चेहरे का सत्यापन और ऑफ़लाइन सत्यापन करने वाले संस्थाओं द्वारा क्यूआर कोड सत्यापन जैसी सुविधाओं से युक्त है।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) का स्टॉल सभी के लिए डिजिटल शिक्षा सुलभ बनाकर डिजिटल असमानता को पाटने के अपने प्रयासों पर प्रकाश डालता है। डिजिटल विश्वविद्यालय प्लेटफ़ॉर्म लचीले शिक्षण मार्गों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-संचालित नाइलिट मित्र और साक्षात्कार सिम्युलेटर के साथ 20 से अधिक क्षेत्रों में पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यह डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय स्मार्ट लैब, क्रेडिट-लिंक्ड पाथवे एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एकीकृत शिक्षण से सुसज्जित डिजिटल-प्रथम मॉडल के माध्यम से डिग्री एवं प्रमाणन कार्यक्रम प्रदान करता है। नाइलिट वर्चुअल लैब्स एलओटी, क्लाउड कंप्यूटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक, अनुभवात्मक शिक्षण प्रदान करता है
नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया सुरक्षित, विविध और भविष्य के लिए तैयार डिजिटल पहचान को बढ़ावा देने के लिए मंडप में तृतीय-स्तर के डोमेन नामों की एक विविध श्रृंखला प्रदर्शित करता है। इनमें .5G.in, .biz.in, .ai.in और .io.in जैसे तकनीक-केंद्रित डोमेन के साथ-साथ .ca.in, .dr.in और .er.in जैसे व्यावसायिक पहचान डोमेन भी शामिल हैं। इसमें .travel.in और .me.in जैसे लाइफस्टाइल एवंव्यक्तिगत ब्रांडिंग डोमेन भी प्रदर्शित किए गए हैं।
भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम का प्रदर्शन साइबर-सघन उद्यमों के निर्माण एवं साइबर-स्मार्ट नागरिकों के पोषण द्वारा भारत के साइबरस्पेस को सुरक्षित करने वाली पहलों और परियोजनाओं पर केंद्रित है, जो डिजिटल दुनिया में एक कवच के रूप में कार्य करते हैं।
भारत सेमीकंडक्टर मिशन सेमीकंडक्टर फैब, डिस्प्ले फैब और कंपाउंड सेमीकंडक्टर/एटीएमपी योजनाओं के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं, स्टार्ट-अप्स और प्रशिक्षण पहलों को प्रदर्शित करता है। डिज़ाइन लिंक्ड इंसेंटिव योजना के अंतर्गत, 24 चिप डिज़ाइन परियोजनाओं, 87 स्टार्ट-अप्स और 290 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को सहायता प्रदान की गई है। ये परियोजनाएं वैश्विक सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में भारत की स्थिति को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
इंडिया एआई पैवेलियन समावेशिता, स्थिरता एवं वैश्विक सहयोग पर आधारित एआई-सक्षम भविष्य के लिए भारत के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। भारत-एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन 2026 की प्रस्तावना के रूप में, यह पैवेलियन तीन सूत्रों, जन, ग्रह और प्रगति तथा सुरक्षित एवं विश्वसनीय एआई पर वैश्विक सहयोग का मार्गदर्शन करने वाले सात चक्रों पर प्रकाश डालकर शिखर सम्मेलन के मिशन को जीवंत करता है। इसके अलावा, इसमें शिखर सम्मेलन की वैश्विक प्रभाव चुनौतियां, सभी के लिए एआई, एचईआर द्वारा एआई, और युवाएआई के साथ-साथ अनुसंधान संगोष्ठी, सार-संक्षेपों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आह्वान, एआई एक्सपो प्रदर्शनी और इंडिया एआई टिंकरप्रेन्योर जैसी प्रतिभा-निर्माण पहलों का भी पूर्वावलोकन किया गया है।
इंडिया एआई पैवेलियन समावेशिता, स्थिरता एवं वैश्विक सहयोग पर आधारित एआई-सक्षम भविष्य के लिए भारत के दृष्टिकोण का प्रदर्शन करता है। भारत-एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन 2026 की प्रस्तावना के रूप में, यह पैवेलियन तीन सूत्रों, जन, ग्रह और प्रगति तथा सुरक्षित एवं विश्वसनीय एआई पर वैश्विक सहयोग का मार्गदर्शन करने वाले सात चक्रों पर प्रकाश डालकर शिखर सम्मेलन के मिशन को जीवंत करता है। इसके अलावा, शिखर सम्मेलन की वैश्विक प्रभाव चुनौतियां, सभी के लिए एआई, एचईआर द्वारा एआई, और युवाएआई के साथ-साथ अनुसंधान संगोष्ठी, सार-संक्षेपों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आह्वान, एआई एक्सपो शोकेस और इंडियाएआई टिंकरप्रेन्योर जैसी प्रतिभा-निर्माण पहलों का भी पूर्वावलोकन किया गया है।
आईआईटीएफ में डिजिटल इंडिया मंडप सरकार की सेवाओं में पारदर्शिता, दक्षता एवं समावेशिता बढ़ाने में डिजिटल तकनीक की शक्ति का प्रदर्शन करता है। इस मंडप ने विभिन्न डिजिटल पहलों को एक मंच पर लाया है और यह सरकार के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने एवं डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण को तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प को दर्शाता है।
***
पीके/केसी/एके/एसएस
(Release ID: 2190468)
Visitor Counter : 65