राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण- एनएफआरए ने 2025-26 पहल के हिस्से के रूप में बेहतर वित्तीय रिपोर्टिंग पारिस्थितिकी तंत्र निर्मित करने पर वेबिनार श्रृंखला आरंभ करने की घोषणा की


एनएफआरए की अगले चार महीनों में प्रमुख लेखांकन और लेखा परीक्षा विषयों पर वेबिनार आयोजित करने की योजना है

Posted On: 18 NOV 2025 6:45PM by PIB Delhi

कॉर्पोरेट वित्तीय रिपोर्टिंग की गुणवत्ता तथा लेखापरीक्षा तथा लेखा मानकों की देखरेख करने वाले स्वतंत्र नियामक, राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण-एनएफआरए ने आज एक और नियामक उपकरण 'वेबिनार श्रृंखला 2025-26' आरंभ किया। यह पहल भारत में वित्तीय रिपोर्टिंग पारिस्थितिकी तंत्र की समग्र गुणवत्ता वैश्विक मानकों के समकक्ष बनाने में सहायक है। वेबिनार-एनएफआरए की व्यापक परियोजना का एक हिस्सा है जिसके तहत लेखापरीक्षा कार्यशालाएं, लेखापरीक्षा अभ्यास टूलकिट और लेखा परीक्षक-लेखा समिति सहभागिता श्रृंखला जैसे विभिन्न आउटरीच कार्यक्रमों द्वारा वित्तीय रिपोर्टिंग के प्रमुख हितधारकों से जुड़ने और उनकी सहायता के प्रयास किये जाते हैं।

एनएफआरए के अध्यक्ष, श्री नितिन गुप्ता 26 नवंबर 2025 को वेबिनार श्रृंखला 2025-26 का शुभारंभ इम्पेयरमेंट ऑफ एसेट्स अंडर आईएनडी एएस-36 विषय से करेंगे। महत्वपूर्ण प्रबंधन आकलन और निर्णय शामिल होने के कारण लेखा परीक्षकों के लिए उच्च पेशेवर जागरूकता की आवश्यकता को देखते हुए वेबिनार श्रृंखला 2025-26 में लेखांकन के विभिन्न क्षेत्र शामिल होंगे। इसी अनुसार वेबिनार श्रृंखला 2025-26 को लेखांकन और लेखा परीक्षा दोनों विषयों के लिए उपयुक्त रूप से संरचित किया गया है। यह लेखा तैयार करने वाले और लेखा परीक्षकों, विशेष रूप से छोटे और मध्यम श्रेणी के पेशेवरों  के लिए उपयुक्त है। वेबिनार में आकलन विशेषज्ञों और जोखिम प्रबंधन क्षेत्रों के संबंधित विशेषज्ञों द्वारा लेखांकन पहलुओं के विषय वस्तु की जानकारी दी जाएगी।

एनएफआरए की अगले चार महीनों में, मुख्य लेखा प्रणाली लेखांकन और लेखा परीक्षा मामलों के अन्य क्षेत्रों जैसे समयावधि में राजस्व मान्यता, अपेक्षित ऋण हानि आदि पर वेबिनार आयोजित करने की योजना है। लेखा परीक्षकों, लेखाकारों और स्वतंत्र निदेशकों को इन वेबिनारों में विमर्श के लिए आमंत्रित किया गया है।

26 नवंबर, 2025 को एनएफआरए के वेबिनार के बारे में विवरण नीचे दिए गए लिंक पर प्राप्त किया जा सकता है -

https://nfra.gov.in/nfra-webinar-26-11-2025-impairment-of-assets-ind-as-36/

***

पीके/केसी/एकेवी/एमपी


(Release ID: 2191373) Visitor Counter : 42
Read this release in: English , Urdu