भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी,जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ इंडिया रिसर्जेंस फंड द्वारा श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी लिमिटेड में अधिग्रहण और दिग्विजय सीमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा हाई-बॉन्ड सीमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में अधिग्रहण शामिल है
प्रविष्टि तिथि:
18 NOV 2025 7:34PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ इंडिया रिसर्जेंस फंड द्वारा श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी लिमिटेड में अधिग्रहण और दिग्विजय सीमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा हाई-बॉन्ड सीमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में अधिग्रहण शामिल है।
इंडिया रिसर्जेंस फंड (इंडियाआरएफ) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ पंजीकृत एक श्रेणी II वैकल्पिक निवेश कोष है और इसका प्रबंधन इंडिया रिसर्जेंस एसेट मैनेजमेंट बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
दिग्विजय सीमेंट कंपनी (दिग्विजय) और हाई-बॉन्ड सीमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (हाई-बॉन्ड) ग्रे सीमेंट के निर्माण और बिक्री में लगे हुए हैं।
प्रस्तावित संयोजन में इंडियाआरएफ द्वारा दिग्विजय में हिस्सेदारी का अधिग्रहण, हाई-बॉन्ड और दिग्विजय के बीच प्रस्तावित दीर्घकालिक व्यावसायिक व्यवस्था, तथा दिग्विजय द्वारा हाई-बॉन्ड में हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण (प्रस्तावित संयोजन) का प्रावधान शामिल है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
****
पीके/केसी/जीके
(रिलीज़ आईडी: 2191418)
आगंतुक पटल : 36