उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 17 नवंबर, 2025 को सम्पन्न
प्रविष्टि तिथि:
18 NOV 2025 8:56PM by PIB Delhi
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी की अध्यक्षता में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 17 नवंबर, 2025 को अशोक होटल, नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक में उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री तथा समिति के उपाध्यक्ष, श्री बी. एल. वर्मा, माननीय संसद सदस्य (लोक सभा) श्री अजय भट्ट एवं माननीय संसद सदस्य (लोक सभा) श्रीमती डी. के. अरुणा तथा श्री संजीव चोपड़ा (सचिव), खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग और श्रीमती निधि खरे (सचिव), उपभोक्ता मामले विभाग एवं समिति में नामित अन्य गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि देश में हिन्दी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी एक उन्नत, समृद्ध और वैज्ञानिक भाषा है। आज हिंदी राजभाषा, जनभाषा और संपर्क भाषा, तीनों दायित्वों का निर्वहन करती है। अपनी भाषा में लिखना और कार्य करना अत्यंत सहज और सरल है। राजभाषा के रूप में, हिंदी सभी भारतीय भाषाओं से ऊर्जा प्राप्त करती है, अपना विकास सुनिश्चित करती है और पूरे देश को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोती है। निजीकरण, उदारीकरण और वैश्वीकरण के इस युग में, हिंदी का महत्व समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। इसी कारण, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि अभियांत्रिकी, स्वास्थ्य, खाद्य और उपभोक्ता सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाने में राजभाषा हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
समिति के उपाध्यक्ष श्री बी. एल. वर्मा ने कहा कि भाषा आम नागरिकों के लिए भावनात्मक जुड़ाव का कार्य करती है और हिन्दी इस जिम्मेदारी का निर्वहन भली भांति करती है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि मंत्रालय के सभी कार्यों में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को अधिक प्रभावी, सरल और जनोन्मुखी तरीके से बढ़ावा देने के लिए बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों और निदेशों को पूरा करने और उनका अनुपालन करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

9IIV.jpeg)

83FP.jpeg)
************
RT
(रिलीज़ आईडी: 2191437)
आगंतुक पटल : 60