रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा राज्य मंत्री ने अपनी दुबई यात्रा के दूसरे दिन रक्षा उद्योग गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता की


वैश्विक एवं भारतीय व्यवसायिक संघों को भारत में संयुक्त उद्यमों और सहयोग के उभरते अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया

Posted On: 18 NOV 2025 8:53PM by PIB Delhi

रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने 18 नवंबर, 2025 को दुबई प्रवास के दूसरे दिन ‘भारत में रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग एवं विनिर्माण’ विषय पर आयोजित औद्योगिक गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस आयोजन में 50 वैश्विक तथा भारतीय उद्योगों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। इस अवसर पर श्री संजय सेठ ने भारतीय रक्षा विनिर्माण क्षमताओं की मजबूती, तेजी से विकसित हो रहे रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में हुई प्रगति को उजागर किया। साथ ही, उन्होंने वैश्विक एवं भारतीय कंपनियों को भारत में संयुक्त उद्यमों और प्रौद्योगिकी सहयोग के उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

रक्षा राज्य मंत्री ने अपनी यात्रा के पहले दिन दुबई एयर शो के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के अपने समकक्ष श्री मोहम्मद मुबारक अल मजरूई से द्विपक्षीय मुलाकात की। बैठक में दोनों पक्षों के बीच संस्थागत तंत्रों, रक्षा प्रदर्शनियों में सक्रिय भागीदारी और प्रशिक्षण सहयोग के माध्यम से पारस्परिक संवाद को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

रक्षा राज्य मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान, सह-विकास एवं सह-उत्पादन की संभावनाओं का विस्तार करने पर विशेष बल देते हुए कहा कि ऐसे सहयोगात्मक प्रयास दोनों देशों की साझेदारी को नई दिशा और गति प्रदान कर सकते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001TQLN.jpg

श्री संजय सेठ ने इसके बाद भारतीय पैवेलियन का उद्घाटन किया, जहां रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) के साथ-साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), डीआरडीओ, कोरल टेक्नोलॉजीज, दंतल हाइड्रोलिक्स, इमेज सिनर्जी एक्सप्लोर, एसएफओ टेक्नोलॉजीज और अनेक रक्षा स्टार्ट-अप्स सहित निजी उद्योगों ने अपने स्टॉल प्रदर्शित किए। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रदर्शित अत्याधुनिक तकनीकों एवं उपकरणों की जानकारी प्राप्त की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002YMC0.jpg

रक्षा राज्य मंत्री ने एयर शो में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम और तेजस के प्रदर्शन को भी देखा।

रक्षा राज्य मंत्री ने दुबई में संयुक्त अरब अमीरात के विविध भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत की। उन्होंने भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।

A person holding a microphoneDescription automatically generated

दुबई एयर शो संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाला एक प्रतिष्ठित द्विवार्षिक आयोजन है। इस वर्ष, 150 देशों के 1,500 से अधिक प्रमुख प्रदर्शकों और 1.48 लाख से अधिक उद्योग पेशेवरों ने इसमें भाग लिया। भारतीय पक्ष की निरंतर एवं उच्च-स्तरीय उपस्थिति भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात के द्विपक्षीय संबंधों की बढ़ती गहराई व रणनीतिक मजबूती को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित करती है।

****

पीके/केसी/एनके


(Release ID: 2191500) Visitor Counter : 63
Read this release in: English , Urdu