इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री जितिन प्रसाद ने एआई इंपैक्ट फेस्टिवल को संबोधित किया, भारत एआई इंपैक्ट समिट 2026 के लिए बढ़ाई गति


MeitY ने छात्रों को भारत एआई इंपैक्ट समिट के तहत ग्लोबल इंपैक्ट चैलेंजेस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया

प्रविष्टि तिथि: 18 NOV 2025 8:29PM by PIB Delhi

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आज एआई इंपैक्ट फेस्टिवल को संबोधित किया। यह एक आधिकारिक प्री-सम्मिट कार्यक्रम था, जो इंटेल की ओर से शिक्षा मंत्रालय, सीबीएसई, नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM), NIELIT और INSPIRE–MANAK के सहयोग से आयोजित इंडिया एआई इंपैक्ट  समिट 2026 की तैयारियों के तहत आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों में सचिव श्री एस. कृष्णन, अतिरिक्त सचिव श्री अभिषेक  सिंह, इंडिया एआई के सीईओ और डीजी एनआईसी तथा इंडिया एआई की सीओओ श्रीमती कविता भाटिया को एक साथ लाया। उन्होंने भारत की इस प्रतिबद्धता पर जोर दिया कि डिजिटल नवाचार को वास्तविक जीवन के प्रभाव में बदला जाए और एक समावेशी एआई इकोसिस्टम विकसित किया जाए जो युवाओं को सशक्त बनाए।

देशभर के छात्रों, शिक्षकों, स्टार्टअप नेताओं, उद्योग नवाचारकर्ताओं और एआई विशेषज्ञों ने भी उभरती एआई प्रतिभा, जमीनी स्तर के नवाचार, और राष्ट्रीय स्तर के कौशल विकास प्रयासों का जश्न मनाने में भाग लिया।

छात्रों को प्रेरित करते हुए श्री जितिन प्रसाद ने कहा, “जब सरकार से लेकर उद्योग और युवा, सभी हितधारक नीतियों पर विचार करते हैं, तभी हम आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता तय कर पाते हैं।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001SHB1.jpg

MeitY के सचिव श्री एस. कृष्णन ने कहा, “एआई छात्रों के लिए विकल्पों का विस्तार करने और शिक्षकों की उत्पादकता कई गुना बढ़ाने वाला है। हमें इसके द्वारा सक्षम होने वाली सकारात्मक संभावनाओं की कल्पना करनी चाहिए।”

इंडिया एआई समिट  के तहत वैश्विक चुनौतियों में भाग लेने का आह्वान करते हुए श्री अभिषेक सिंह ने कहा, “यदि आप एआई आधारित कोई एप्लिकेशन बना रहे हैं, तो मैं आपको YUVAi -  ग्लोबल इंपैक्ट चैलेंज में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। महिलाओं की ओर से संचालित स्टार्टअप और नवाचारों के लिए, हमने AI by Her नामक एक विशेष चुनौती भी शुरू की है। जिनके समाधान मजबूत प्रभाव दिखाएंगे, उन्हें समर्थन दिया जाएगा और समिट में सम्मानित किया जाएगा।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00262HS.jpg

कार्यक्रम में कई प्रभावशाली सत्र शामिल थे, जिनमें भारत की बढ़ती एआई क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया और युवा नवाचार करने वालों को प्रेरित किया गया। दिन की शुरुआत एआई इम्पैक्ट स्टोरीज़ कम्पेंडियम के लॉन्च के साथ हुई, जिसके बाद सस्टेनेबल लिविंग लैब्स की अगुवाई में एआई होराइज़न समिट का आयोजन हुआ।

प्रमुख सत्रों में क्षेत्र-विशिष्ट एआई कौशल पर एक पैनल चर्चा, एआई विकास से एजेंटिक एआई पर चर्चा, एआई में महिला नेताओं का सम्मान करने वाला एक पैनल, और इंटेल सीपीयू और कॉम्पैक्ट एआई के साथ किफायती एआई और लागत-प्रभावी एआई पर केंद्रित चर्चाएँ शामिल थीं। कार्यक्रम में सुगम्यता के लिए एआई पर एक मास्टरक्लास और के-12 पारिस्थितिकी तंत्र में एआई पर एक फायरसाइड वार्तालाप भी शामिल था। इस महोत्सव का समापन एआई इम्पैक्ट फेस्टिवल 2025 के विजेताओं को उनके सामाजिक रूप से प्रभावशाली एआई नवाचारों के लिए सम्मानित करने और पहले डेटा एनोटेशन कोर्स समूह के स्नातक समारोह के साथ हुआ, जिसमें वंचित समुदायों की 60 छात्राओं को सम्मानित किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003I8OW.jpg

प्री-सम्मिट के रूप में,  एआई इंपैक्ट फेस्टिवल ने पीपुल, प्लानेट और प्रोग्रेस की थीम पर ए आई के भविष्य पर चर्चा के लिए विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान किया।

****

पीके/केसी/ एनएम


(रिलीज़ आईडी: 2191502) आगंतुक पटल : 55
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu