प्रधानमंत्री कार्यालय
आंध्रप्रदेश के पुट्टपर्थी में प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत
प्रधानमंत्री ने प्रशांति निलयम में श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री ने श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौदान समारोह में भाग लिया
प्रविष्टि तिथि:
19 NOV 2025 1:46PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी साईं राम के दिव्य मंत्रों के बीच आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी पहुंचे जहां उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री ने प्रशांति निलयम के साईं कुलवंत हॉल में श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धांजलि दी और फिर दर्शन के लिए ओंकार हॉल गए। उन्होंने कहा कि इन पवित्र स्थलों पर होना श्री सत्य साईं बाबा की असीम अनुकम्पा और मानवता के उत्थान के लिए आजीवन प्रतिबद्धता का स्मरण कराता है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री सत्य साईं बाबा का नि:स्वार्थ सेवा का संदेश लाखों-करोड़ों लोगों को निरंतर मार्गदर्शित और प्रेरित कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौदान समारोह में भी हिस्सा लिया, जिसने जीव-जन्तुओं के हित को लेकर महत्वपूर्ण कार्यों सहित अनेक अच्छे काम किए हैं। समारोह के हिस्से के रूप में, किसानों को गायें दी जा रही हैं, जिसमें गिर गायें भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को श्री सत्य साईं बाबा के आदर्शों पर चलते हुए समाज की भलाई के लिए काम करते रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में कहा;
“साई राम के दिव्य मंत्रों के बीच, आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी पहुंचा, जहां बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया गया।”
“साईं कुलवंत हॉल, प्रशांति निलयम में श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धांजलि दी और दर्शन के लिए ओंकार हॉल गए। इन पवित्र स्थलों पर होना उनकी असीम अनुकम्पा और मानवता के उत्थान के लिए आजीवन प्रतिबद्धता का स्मरण कराता है। नि:स्वार्थ सेवा का उनका संदेश लाखों लोगों को निरंतर मार्गदर्शित और प्रेरित करता है।”
“श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे अनेक अच्छे कार्यों में पशुओं के हितों पर प्रमुखतापूर्वक ध्यान देना शामिल है। आज, गौदान सेरेमनी में हिस्सा लिया, जिसमें किसानों को गायें दी जा रही हैं। नीचे तस्वीरों में दिख रही गायें गिर गायें हैं! श्री सत्य साईं बाबा द्वारा दिखाए गए मार्गों पर चलते हुए, हम सब अपने समाज की भलाई के लिए काम करते रहें।”
***
पीके/केसी/एसकेएस/ओपी
(रिलीज़ आईडी: 2191666)
आगंतुक पटल : 60