iffi banner

पीआईबी महाराष्ट्र और गोवा ने 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्री य फिल्मब महोत्सीव से पहले मीडिया के लिए फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स आयोजित किया

#IFFIWood, 19 नवंबर 2025

पीआईबी महाराष्ट्र और गोवा ने फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफटीआईआई) के साथ मिलकर मंगलवार को 56वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (आईएफएफआई) से पहले गोवा में एक्रेडिटेड मीडिया डेलीगेट्स के लिए एक विशिष्‍ट फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स आयोजित किया। महोत्‍सव आरंभ होने से ठीक पहले हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य पत्रकारों को सिनेमा की गहरी समझ प्रदान करना था ताकि वे महोत्‍सव की अधिक सटीक जानकारी और अंतरदृष्टिपूर्ण कवरेज कर सकें।

यह कोर्स एफटीआईआई के फैकल्टी सदस्‍य स्क्रीन स्टडीज़ एंड रिसर्च के प्रो. डॉ. इंद्रनील भट्टाचार्य, और फिल्म डायरेक्शन के एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. वैभव अबनावे, ने करवाया था। विशेषज्ञों ने व्‍याख्‍यानों, फिल्म स्क्रीनिंग, चर्चा और एनालिटिकल एक्सरसाइज के ज़रिए सहभागियों को फिल्म फॉर्म, सिनेमाई इतिहास और उस सौंदर्य बोध से परिचित कराया जो व‍ैश्विक फिल्‍म निर्माण परम्‍परों को आकार देते हैं।

इस सत्र में पीआईबी की महानिदेशक श्रीमती स्मिता वत्स शर्मा; सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अपर सचिव श्री प्रभात कुमार और एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश मगदुम सहित कई गणमान्‍य व्‍यक्ति शामिल हुए। डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए, उन्होंने फिल्ममेकर्स और ऑडियंस के बीच की दूरी को कम करने में जानकारीपूर्ण और संवेदनशील मीडिया की ज़रूरी भूमिका पर बल दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि फिल्म कला की बारीक समझ पत्रकारों को समृद्ध और सार्थक कहानियां बताने में मदद करती है।

श्री प्रभात कुमार, श्री प्रकाश मगदुम और सुश्री स्मिता वत्स शर्मा ने कार्यक्रम के सफल समापन पर हिस्सा लेने वाले मीडिया डेलीगेट्स को सर्टिफिकेट दिए। सुदृढ़ समालोचक दृष्टिकोण और सिनेमा के लिए नई सराहना के साथ, डेलीगेट्स अब 56वें ​​ भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में अलग-अलग तरह की सिनेमाई प्रस्‍तुतियों से जुड़ने के लिए अच्छी तरह तैयार हैं।

***

पीके/केसी/एसकेजे/वाईबी


Great films resonate through passionate voices. Share your love for cinema with #IFFI2025, #AnythingForFilms and #FilmsKeLiyeKuchBhi. Tag us @pib_goa on Instagram, and we'll help spread your passion! For journalists, bloggers, and vloggers wanting to connect with filmmakers for interviews/interactions, reach out to us at iffi.mediadesk@pib.gov.in with the subject line: Take One with PIB.


रिलीज़ आईडी: 2191758   |   Visitor Counter: 48

इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , Kannada , Malayalam , English , Urdu , Tamil , Telugu