संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय डाक ने पहली बार जेन-जी (Gen Z) थीम पर आधारित नए सिरे से तैयार कैंपस डाकघर का उद्घाटन किया

Posted On: 19 NOV 2025 6:31PM by PIB Delhi

संचार मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय डाक ने अपने आधुनिकीकरण अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आईआईटी दिल्ली में नए सिरे से तैयार देश का पहला जेन-जी (Gen Z)–थीम आधारित डाकघर शुरू किया है। यह पहल संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के डाकघरों को जीवंत, युवा-केंद्रित स्थानों में बदलने की दूरदर्शिता को दिखाता है, जो आज के छात्रों और युवा नागरिकों के साथ मेल खा सकें।

आईआईटी दिल्ली का यह नया कैंपस डाकघर शैक्षणिक परिसरों में डाक सेवाओं से जुड़ाव के पूरी तरह नए मॉडल का प्रतिनिधित्व करता है। छात्रों के सहयोग से तैयार किया गया यह केंद्र आधुनिक सौंदर्यशास्त्र, वाई-फाई सक्षम क्षेत्र, आईआईटी फाइन आर्ट्स सोसाइटी की क्रिएटिव ग्रैफिटी और कलाकृतियों, तथा स्मार्ट सर्विस टचपॉइंट्स जैसे- क्यूआर-आधारित पार्सल बुकिंग और छात्र–अनुकूल स्पीड पोस्ट छूट जैसी सुविधाओं से लैस है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001QOZ3.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ATQV.jpg

आईआईटी दिल्ली परिसर में आईआईटी हौज खास के नए सिरे से तैयार डाकघर का उद्घाटन किया गया

यह बदलाव राष्ट्रीय स्तर की उस पहल का हिस्सा है जिसके तहत 15 दिसंबर 2025 तक शैक्षणिक परिसरों में स्थित 46 डाकघरों को नए सिरे से तैयार किया जाना निर्धारित है।

 

कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है छात्रों की सक्रिय भागीदारी, जिसमें भारतीय डाक छात्रों को ब्रांड एम्बेसडर, पोस्ट ऑफिस डिजाइन के सह-निर्माता और सोशल मीडिया आउटरीच सहयोगी के रूप में शामिल कर रहा है।

देश में पहली बार, आईआईटी दिल्ली में स्टूडेंट फ्रैंचाइज़ मॉडल भी लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से छात्रों को डाक संचालन का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही छात्रों के लिए विशेष ब्रांडेड पार्सल पैकिंग की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि वे आसानी से पार्सल बुक कर सकें।

उद्घाटन समारोह में आईआईटी दिल्ली के निदेशक, डीन, फैकल्टी सदस्यों और छात्र संगठनों के योगदान की सराहना की गई , जिनकी रचनात्मक दृष्टि, सहभागिता और उत्साह से यह आधुनिक डाक घर को आकार मिल पाया है।

भारतीय डाक देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में आधुनिक, आकर्षक और सुलभ पोस्टल स्पेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003E4IJ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00415ER.jpg

आईआईटी दिल्ली के छात्रों द्वारा बनाई गई वॉल आर्ट और डूडल

*****

पीके/ केसी/ केजे/डीए


(Release ID: 2191845) Visitor Counter : 78
Read this release in: English , Urdu , Gujarati