पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
सीएक्यूएम ने दिल्ली तथा एनसीआर की राज्य सरकारों को नवंबर तथा दिसंबर में होने वाली शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने के लिए लिखा है, जिससे छात्रों को वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके
प्रविष्टि तिथि:
19 NOV 2025 11:06PM by PIB Delhi
एनसीआर और आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 19.11.2025 को परामर्श हेतु एक बैठक बुलाई, जिससे मौजूदा वायु गुणवत्ता रुझानों की जांच की जा सके और खासकर सर्दियों के नवंबर तथा दिसंबर महीनों में बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया जा सके। बैठक में स्कूली शिक्षा तथा साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय; दिल्ली और एनसीआर राज्य सरकारों, भारतीय खेल प्राधिकरण और एनसीआर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी)/डीपीसीसी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों के अनुपालन में, सीएक्यूएम ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों को पत्र लिखकर कहा है कि वे तुरंत और उपयुक्त कार्रवाई करें, जिससे नवंबर तथा दिसंबर में निर्धारित शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को, उन क्षेत्रों, जहाँ ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, में मौज़ूद वायु गुणवत्ता के रुझानों को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया जा सके।
आयोग ने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि ऐसे स्थगन से प्रभावित छात्रों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए, और एनसीआर राज्य सरकारें/जीएनसीटीडी ऐसे आयोजनों को फिर से निर्धारित करने के तरीके खोजें या छात्रों को बाद में इसी तरह की गतिविधियों में शामिल होने के लिए दूसरे मौके दें, जिससे उनकी सेहत या अकादमिक प्रगति से कोई समझौता न हो।
*****
पीके/केसी/पीके
(रिलीज़ आईडी: 2191932)
आगंतुक पटल : 60