प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में हो रहे दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्‍मेलन 2025 की झलकियां साझा कीं

प्रविष्टि तिथि: 19 NOV 2025 10:42PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में हो रहे दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्‍मेलन 2025 की झलकियां साझा की हैं।

एक्स पर एक अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा;

“हमेशा की तरह, कोयंबटूर में स्वागत वास्‍तव में खास था। इस जीवंत शहर के लोगों का अपनापन, स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”

“पिछले 11 सालों के दौरान, भारत के कृषि क्षेत्र में आए सबसे बड़े बदलावों में से एक यह रहा है कि हमारे युवाओं को अब इस क्षेत्र में भी कई अवसर नज़र आ रहे हैं। प्राकृतिक कृषि ने इस बदलाव में बड़ी भूमिका निभाई है।”

"मुझे खुशी है कि सिर्फ़ एक साल में ही भारत भर के लाखों किसान राष्‍ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन से जुड़ गए हैं।"

“तमिलनाडु और पूरे दक्षिण भारत में, हमारे किसानों ने लगातार प्राकृतिक कृषि की है। उनकी कोशिशें पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं।”

“हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्राकृतिक कृषि वास्‍तव में एक विज्ञान पर आधारित अभियान बने। इस बारे में मेरी यह खास अपील है।”

“कोयंबटूर में दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्‍मेलन 2025 एक बहुत ही खास कार्यक्रम था। यह प्राकृतिक कृषि जैसे बहुत ज़रूरी विषय पर और अधिक चर्चा और सर्वोत्‍तम पद्धतियों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है। इस क्षेत्र में किसानों द्वारा किए जा रहे इनोवेटिव काम को देखकर भी बहुत खुशी हुई।”

***

पीके/केसी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2191933) आगंतुक पटल : 144
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Telugu , Kannada , Malayalam