संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय डाक विभाग ने दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरे पुनर्निर्मित जेन-ज़ी विषय वाले डाकघर का उद्घाटन किया

Posted On: 20 NOV 2025 7:21PM by PIB Delhi

भारतीय डाक ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय डाकघर का उद्घाटन किया, जो जनरेशन जेड के साथ अधिक गहराई से जुड़ने की राष्ट्रव्यापी पहल के अंतर्गत रूपांतरित होने वाला विश्वविद्यालय परिसर का दूसरा डाकघर है। केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के दृष्टिकोण से निर्देशित इस पहल का उद्देश्य डाकघरों को जीवंत, विद्यार्थी-केंद्रित, प्रौद्योगिकी-सक्षम स्थानों के रूप में फिर से परिकल्पित करना है, जो युवा नागरिकों के साथ प्रतिध्वनित हों।



दिल्ली विश्वविद्यालय डाकघर का प्रवेश द्वार

दिल्ली विश्वविद्यालय डाकघर को मिरांडा हाउस एडवर्सिटी फाइन आर्ट्स सोसाइटी के विद्यार्थी कलाकारों की सक्रिय भागीदारी से नया रूप दिया गया है। इनके विचारों ने भित्तिचित्रों, आंतरिक विषय और प्रचार सामग्री को आकार दिया है, जिससे डाकघर को एक विशिष्ट युवा-केंद्रित पहचान मिली है। मुफ़्त वाई-फ़ाई, समर्पित विद्यार्थी सेवा काउंटर, पार्सल पैकिंग सेवाएँ और रियायती स्पीड पोस्ट दस्तावेज़ सेवाएँ जैसी आधुनिक सुविधाएँ इस डाकघर को और भी आधुनिक और सुलभ बनाती हैं।


दिल्ली विश्वविद्यालय डाकघर में जेन-जेड के बैठने की जगह

यह परिवर्तन एक बड़ी पहल का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के 46 वर्तमान डाकघरों को शामिल किया जाएगा, जिनका जनवरी 2026 तक नवीनीकरण किया जाएगा।

डाक विभाग के डाक सेवा बोर्ड के सदस्य (कार्मिक) ने कार्यक्रम में बोलते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समर्थन और सहयोग की सराहना की। इस विद्यार्थी केंद्रित परिवर्तन को साकार करने में उनके प्रोत्साहन और भागीदारी के लिए रजिस्ट्रार, डीन (प्रशासन), प्राचार्य, मिरांडा हाउस और विश्वविद्यालय के व्यापक नेतृत्व को विशेष धन्यवाद दिया गया।

पुनर्निर्मित दिल्ली विश्वविद्यालय डाकघर का उद्घाटन हाल ही में आधुनिक आईआईटी हौज खास डाकघर, दिल्ली के उद्घाटन के बाद हुआ है, जो देश भर के युवा नागरिकों के साथ सार्थक जुड़ाव बनाने की भारतीय डाक की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है।

*****

पीके/केसी/एमकेएस/डीए


(Release ID: 2192295) Visitor Counter : 53
Read this release in: English , Urdu