आयुष
azadi ka amrit mahotsav

भारत और जर्मनी ने बर्लिन में वैकल्पिक दवाओं पर तीसरे संयुक्त कार्यकारी समूह की बैठक में पारम्परिक दवाओं पर सहयोग को आगे बढ़ाया


पारम्परिक दवाओं के लिए एकीकरण, प्रतिपूर्ति के तरीकों और विनियामकीय तंत्र पर सहयोग को मजबूती मिलेगी



Posted On: 20 NOV 2025 8:21PM by PIB Delhi

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और फेडरल स्वास्थ्य मंत्रालय, जर्मनी के बीच वैकल्पिक दवाओं पर तीसरे संयुक्त कार्यकारी समूह (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 18 से 20 नवंबर 2025 तक बर्लिन में हुई, जो पारम्परिक और एकीकृत स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत-जर्मनी सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल को आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री मोनालिशा दास ने अगुआई की और इसमें सीसीआरएएस के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) रविनारायण आचार्य; सीसीआरएच के डायरेक्टर जनरल डॉ. सुभाष कौशिक; आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ. कौस्तभ उपाध्याय; और एमडीएनवाई के निदेशक डॉ. काशीनाथ समागंडी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने सहयोग के ठोस रास्ते तलाशने के लिए जर्मनी के बड़े संस्थानों से बातचीत की। कार्यक्रम की अगुआई करने वाले जर्मनी के अधिकारियों में पॉल ज़ुबेइल, हेड ऑफ डिवीजन यूरोपियन एंड इंटरनेशनल हेल्थ पॉलिसी, जर्मन मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ, प्रोफेसर डॉ. मेड. जॉर्ज सीफर्ट, हेड ऑफ कॉम्पिटेंस सेंटर फॉर ट्रेडिशनल एंड इंटीग्रेटिव मेडिसिन, चैरिटे बर्लिन, एंड्रिया गैले, सीईओ, बीकेके एमकेके (स्टैच्युटरी हेल्थ इंश्योरेंस फंड), डॉ. जैकलीन विस्नर, हेड ऑफ डिपार्टमेंट फॉर विटामिन्स, मिनरल्स, स्पेशल थेराप्यूटिक अप्रोच, फेडरल इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग्स एंड मेडिकल डिवाइसेज (बीएफएआरएम) शामिल थे।

चर्चा तीन खास बातों पर केंद्रित थी-पारंपरिक दवा को सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में शामिल करना, मरीजों तक पहुंच के लिए प्रतिपूर्ति के रास्ते बनाना और विनियामकीय मंजूरी प्रणाली को मजबूत करना। इन विषयों से प्रमाणों पर आधारित और लोगों पर केंद्रित पारंपरिक दवा के तरीकों को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता का पता चलता है।

इस दौरे के खास कामों में शामिल थे:

  • कॉम्पिटेंस सेंटर फॉर ट्रेडिशनल एंड इंटीग्रेटिव मेडिसिन, चैरिटे यूनिवर्सिटी, मिलकर रिसर्च के मौके तलाशने और आयुष मंत्रालय के साथ प्रस्तावित एमओयू को आगे बढ़ाना।
  • कम्युनिटी हॉस्पिटल हैवेलहोहे – एंथ्रोपोसोफिक मेडिसिन के लिए क्लिनिक, इंटीग्रेटिव केयर और रिसर्च के तरीकों की समीक्षा करेगा।
  • पारंपरिक दवा से जुड़े इंश्योरेंस और प्रतिपूर्ति के तरीकों पर विस्तार से चर्चा के लिए फेडरल जॉइंट कमेटी (जी-बीए)

यह मिशन आयुष प्रणाली को वैश्विक बनाने, प्रमाणों पर आधारित एकीकरण के लिए मजबूत फ्रेमवर्क बनाने और वैश्विक पारंपरिक दवा परिदृश्य में भारत की मौजूदगी बढ़ाने वाली ऊंचे मूल्य वाली अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी को मजबूत करने के लिए आयुष मंत्रालय की रणनीतिक कोशिशों को दिखाता है।

मंत्रालय ने कहा कि जर्मनी के साथ लगातार सहयोग से शोध, विनियामकीय तालमेल और मरीजों को सुरक्षा, गुणवत्ता और वैज्ञानिक मान्यता पर आधारित एकीकृत स्वास्थ्य समाधान तक पहुंच में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

***

पीके / केसी/ एमपी / डीए

 


(Release ID: 2192332) Visitor Counter : 49
Read this release in: English , Urdu