56वें आईएफएफआई में भारतीय पैनोरमा नॉन-फीचर जूरी के लिए 500 प्रविष्टियों में से 20 फिल्मों को चुनना मुश्किल लेकिन मजेदार अनुभव रहा
भारतीय पैनोरमा नॉन-फीचर के जूरी चेयरपर्सन श्री धरम गुलाटी ने कहा- “हमने कंटेंट पर फोकस किया, जो किसी भी दूसरी चीज से ज्यादा जरूरी है”
स्क्रीनिंग के लिए फिल्मों को चुनने की प्रक्रिया पर आईपी नॉन-फीचर जूरी मेंबर अशोक कश्यप ने कह- “हमने भारत को चुना है”
56वें आईएफएफआई नॉन-फीचर जूरी ने दिखाई जा रही फिल्मों की विविधता पर रोशनी डाली
56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में भारतीय पैनोरमा (आईपी) नॉन-फीचर जूरी के चेयरपर्सन श्री धरम गुलाटी ने कहा, “500 प्रविष्टियों में से 20 फिल्में चुनना सच में बहुत मुश्किल था!” उनकी बात पर सभी जूरी मेंबर्स ने भी सहमति व्यक्त की! चेयरपर्सन श्री धरम गुलाटी ने अपने साथी जूरी सदस्यों अंजलि पंजाबी, अशोक कश्यप, बॉबी सरमा बरुआ, रेखा गुप्ता, ए. कार्तिक राजा और ज्योत्सना गर्ग के साथ आज गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने एकमत से यह भी कहा कि उन्हें सभी फिल्में देखने में मजा आया।
नॉन-फीचर्स जूरी के चेयरपर्सन ने कहा कि हमने जो भी फिल्में चुनीं, उन पर जूरी के सभी सदस्य एकमत थे। उन्होंने आगे कहा, "असल में, हम कंटेंट देख रहे थे, जो किसी भी दूसरी चीज से ज्यादा जरूरी है।" उन्होंने उन फिल्म मेकर्स से अपनी फिल्में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) और दूसरे महोत्सवों में भेजने का अनुरोध किया, जिनकी फिल्में आईपी नॉन-फीचर्स के लिए नहीं चुनी गईं।
उन्होंने कहा कि फिल्में चुनते समय, जूरी को यह भी लगा कि उन्हें अलग-अलग इलाकों और अलग-अलग भाषाओं की फिल्में चुननी चाहिए।
दूसरे जूरी मेंबर्स ने भी आईपी की नॉन-फीचर्स कैटेगरी में दिखाई जा रही 20 फिल्मों को चुनने के अपने अनुभव और उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आए प्रोजेक्ट्स के बारे में अपनी राय दी।
धर्म गुलाटी ने 'बैटलफील्ड' का जिक्र किया – यह मणिपुर में शूट की गई एक डॉक्यूमेंट्री है, जो इम्फाल की लड़ाई पर आधारित है, जो डब्ल्यूडब्ल्यू-II की सबसे खूनी लड़ाइयों में से एक थी, जिसने 1944 में मणिपुर को तबाह कर दिया था और वहां के लोगों पर गहरे निशान छोड़े थे।
जूरी मेंबर अंजलि पंजाबी ने कहा कि आईपी नॉन-फीचर्स सेक्शन शॉर्ट फिक्शन का एक शानदार खजाना है। उन्होंने कहा, “इस साल हम भाग्यशाली थे कि हमें फिल्मों की एक शानदार वैरायटी मिली।” उन्होंने कहा कि शॉर्ट फिक्शन आपको फीचर और फंडिंग की रुकावटों से आजाद कर देती है। उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास पुराने फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ भविष्य के स्टूडेंट फिल्म निर्माता भी थे जिन्होंने अपनी फिल्में प्रस्तुत की हैं। विषय संबंधी मामले भी बहुत अलग-अलग तरह के थे।” अंजलि पंजाबी ने कहा कि ओपनिंग नॉन-फीचर ‘काकोरी’ जैसी फिल्मों में नॉन-फिक्शन और फिक्शन का एक सुंदर मिश्रण है।
बॉबी सरमा बरुआ ने कहा कि जूरी ने सिक्किमी फिल्म ‘शंगरीला’ और असमी फिल्म ‘पत्रलेखा’ जैसे पूर्वोत्तर के कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स चुने हैं।
रेखा गुप्ता ने कहा कि 505 प्रविष्टियों में से ‘काकोरी’ अकेली ऐसी फिल्म है जो काकोरी घटना के सौ साल पूरे होने पर भारत के आजादी के संघर्ष और हमारे गुमनाम नायकों के इतिहास को दिखाती है। उन्होंने फिल्म ‘आदि कैलाश’ का जिक्र किया जो भारत से मानसरोवर जाने वाले रास्ते और मानसरोवर के रास्ते में पड़ने वाले आदि कैलाश पर आधारित है।
ज्योत्सना गर्ग ने सभी को पिपलांत्री देखने की सलाह दी, जो राजस्थान के राजसमुंद जिले के एक दूर की सोचने वाले सरपंच की कहानी है, जिसने कन्या भ्रूण हत्या, गिरते जल स्तर और जंगलों की कटाई जैसी सामाजिक समस्याओं से अनोखे तरीके से निपटा और उनका समाधान निकाला। उन्होंने ‘नीलगिरी’ की शानदार सिनेमैटोग्राफी की भी तारीफ की।
ए कार्तिक राजा को भरोसा है कि जूरी ने प्रविष्टियों में से 20 अच्छी फिल्में चुनी हैं।
अशोक कश्यप ने जूरी के काम के बारे में बताते हुए कहा, “हमें कंटेंट, निर्माण, प्रस्तुतीकरण और भाषा को देखना था। फैसला लेना मुश्किल था। आईएफएफआई का भारतीय पैनोरमा भारत की संस्कृति को दिखाता है। इसलिए, हमने भारत को चुना है!”

प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के लिए लिंक: https://www.youtube.com/live/6d-XKzcnN00?si=TcUWKT878RCReeJX
आईएफएफआई के बारे में
1952 में शुरू हुआ, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) दक्षिण एशिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सिनेमा महोत्सव है। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी), गोवा राज्य सरकार मिलकर इसकी मेजबानी करते हैं। यह महोत्सव एक वैश्विक सिनेमा पावरहाउस बन गया है-जहां रिस्टोर की गई क्लासिक फिल्में साहसिक प्रयोग से मिलती हैं और महान उस्ताद पहली बार आने वाले निडर लोगों के साथ जगह साझा करते हैं।
आईएफएफआई को जो चीज सच में शानदार बनाती है, वह है इसका बेहतरीन मिश्रण—अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक प्रदर्शन, मास्टरक्लास, श्रद्धांजलि और ऊर्जावान वेव्स फिल्म बाजार, जहां आइडिया, समझौते और भागीदारी उड़ान भरते हैं। 20-28 नवंबर तक गोवा की शानदार तटीय पृष्ठभूमि में होने वाला 56वां एडिशन, भाषाओं, शैलियों, नवाचार और आवाजों की एक शानदार रेंज का वादा करता है जो दुनिया के मंच पर भारत की रचनात्मक प्रतिभा का एक जबरदस्त उत्सव है।
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें:
IFFI Website: https://www.iffigoa.org/
PIB’s IFFI Microsite: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/
PIB IFFIWood Broadcast
Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
X Handles: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
* * *
पीके / केसी/ एमपी / डीए
Release ID:
2192721
| Visitor Counter:
17