भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी)- 2025 में एसआरएफटीआई कोलकाता, एफटीटीआई पुणे और एफटीटीआई ईटानगर के स्टूडेंट्स के लिए मास्टरक्लास सीरीज़ की शुरुआत
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी)- 2025 में एक विशेष मास्टरक्लास सीरीज़ की शुरुआत प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के सत्र के साथ हुई। यह सीरीज़ कोलकाता के सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई), पुणे के फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीटीआई) और एफटीटीआई ईटानगर के स्टूडेंट्स के लिए तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य तीनों राष्ट्रीय फ़िल्म संस्थानों के उभरते फिल्मकारों को एक साथ लाकर सीखने का मंच उपलब्ध कराना है।

सीरीज़ का पहला सत्र “द प्रोसेस ऑफ कास्टिंग” विषय पर काला अकादमी, गोवा के ब्लैक बॉक्स थिएटर में आयोजित किया गया। दंगल, छिछोरे, गैंग्स ऑफ वासेपुर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में अपने योगदान के लिए मशहूर मुकेश छाबड़ा ने कास्टिंग की कला और प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कास्टिंग सिर्फ कलाकार चुनने तक सीमित नहीं है बल्कि यह किरदार की गहरी समझ, असली प्रतिभा की पहचान और ऐसे प्रदर्शन गढ़ने की प्रक्रिया है जो फिल्म के भावनात्मक पक्ष को मजबूत बनाते हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कास्टिंग निर्देशक की दृष्टि और अभिनेता की प्रस्तुति के बीच एक महत्वपूर्ण पुल का काम करती है। साथ ही उन्होंने नए कलाकारों को खोजने में अंतर्दृष्टि, अवलोकन कौशल और संवेदनशीलता की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।
स्टूडेंट्स ने सत्र में बड़ी सक्रियता दिखाई और इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली, कैरेक्टर ब्रेकडाउन और ऑडिशन प्रक्रिया से जुड़े सवाल पूछे। मुकेश छाबड़ा ने उन्हें ईमानदारी, अनुशासन और जिज्ञासा के साथ सिनेमा से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने याद दिलाया कि फ़िल्म में हर भूमिका,चाहे बड़ी हो या छोटी कहानी की संपूर्णता में महत्वपूर्ण योगदान देती है। साथ ही उन्होंने कास्टिंग प्रैक्टिस से जुड़े अपने अनुभव साझा किए, जिनमें करियर मार्गदर्शन और उभरते अभिनेताओं व फिल्मकारों के लिए व्यावहारिक सुझाव शामिल थे।
यह सत्र पूरी मास्टरक्लास सीरीज़ के लिए एक रचनात्मक और प्रेरणादायक शुरुआत साबित हुआ, जो 27 नवंबर 2025 तक चलेगी। आने वाले दिनों में निर्देशकीय कला, पटकथा लेखन, सिनेमैटोग्राफी, साउंड डिज़ाइन और प्रोडक्शन जैसे कई क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ संवादात्मक सत्र में भाग लेंगे, जिनका उद्देश्य स्टूडेंट्स के व्यावसायिक कौशल और रचनात्मक आत्मविश्वास को और मजबूत करना है। यह पहल इफ्फी की उस निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें वह नई प्रतिभाओं को संवारने और अगली पीढ़ी के फिल्मकारों के लिए सहयोगात्मक सीख के नए मंच तैयार करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।
इफ्फी के बारे में
1952 में स्थापित, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) दक्षिण एशिया के सिनेमा का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सिनेमा महोत्सव रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और गोवा एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव एक वैश्विक सिनेमाई शक्ति केंद्र बन चुका है-जहां बहाल किए गए क्लासिक्स का संगम साहसिक प्रयोगों से होता है और जहां दिग्गज उस्तादों के साथ नए फिल्मकार भी एक ही मंच साझा करते हैं। जो चीज इफ्फी को खास बनाता है, वह है इसका जीवंत मिश्रण- अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रदर्शन, मास्टरक्लास, श्रद्धांजलि, और जोश से लबरेज वेव्स फिल्म बाजार, जहाँ विचार, सौदे और सहयोग उड़ान भरते हैं। गोवा के मनमोहक समुद्री तटों की पृष्ठभूमि में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाला 56वां संस्करण भाषाओं, शैलियों, नवाचारों और आवाज़ों का एक शानदार संगम पेश करने का वादा करता है जो वैश्विक मंच पर भारत की रचनात्मक प्रतिभा का एक डूबो देने वाला उत्सव है।
अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें: https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2191742
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2190381
इफ्फी की वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/
पीआईबी की इफ्फी माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/
पीआईबी इफ्फीवुड प्रसारण चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
X हैंडल: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
बेहतरीन फिल्में उन आवाज़ों के सहारे गूंजती हैं जो उन्हें जुनून से प्यार करती हैं। अपना सिनेमा–प्रेम #IFFI2025, #AnythingForFilms और #FilmsKeLiyeKuchBhi के साथ साझा करें। हमें इंस्टाग्राम पर @pib_goa को टैग करें, और हम आपके जुनून को और आगे बढ़ाएंगे! पत्रकार, ब्लॉगर्स और व्लॉगर्स जो फिल्मकारों से इंटरव्यू या बातचीत के लिए जुड़ना चाहते हैं, वे हमें इस ईमेल पर लिखें:📩 iffi.mediadesk@pib.gov.in। सब्जेक्ट लाइन में लिखें: Take One with PIB
*****
पीके/ केसी/ केजे
Release ID:
2193024
| Visitor Counter:
18