प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

जी20 शिखर सम्मेलन 2025 के इतर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 23 NOV 2025 9:44PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री सुश्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की इस वर्ष जून में कनाडा के कानानास्किस में हुए जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान भी संक्षिप्त बातचीत हुई थी।

प्रधानमंत्री मेलोनी ने दिल्ली में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत के प्रति एकजुटता व्यक्त की और आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करने की इटली की मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई। इसी संदर्भ में दोनों नेताओं ने आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए भारत-इटली संयुक्त पहलको अपनाया। इस पहल का उद्देश्य आतंकवाद के विरुद्ध द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ)व ग्लोबल काउंटर टेररिज्म फोरम (जीसीटीएफ) जैसे बहुपक्षीय मंचों में साझेदारी को बढ़ाना है।

दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा और जन-से-जन संपर्क जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और इस पर संतोष व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

नेताओं ने इस वर्ष नई दिल्ली और ब्रेशिया में आयोजित दो बिजनेस फोरम का स्वागत किया, जिनमें दोनों देशों की उद्योग इकाइयों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने व्यापार, तकनीक, नवाचार और निवेश साझेदारी बढ़ाने के मौजूदा प्रयासों को सराहा, जिनका उद्देश्य दोनों अर्थव्यवस्थाओं की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाना और मज़बूत सप्लाई चेन बनाना है।

नेताओं ने भारत में इतालवी अंतरिक्ष प्रतिनिधिमंडल के हालिया दौरे की सराहना की, जो इस क्षेत्र में सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों स्तरों पर सहयोग को बढ़ाएगा।

प्रधानमंत्री मेलोनी ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को पारस्परिक रूप से लाभकारी रूप में जल्द पूरा करने और 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के प्रति इटली के मजबूत समर्थन को दोहराया।

यह मुलाकात दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय नियमित संवाद की परंपरा को और मजबूत करती है। दोनों नेताओं ने लोकतंत्र, विधि के शासन और सतत विकास जैसे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक और बहुपक्षीय मंचों पर मिलकर काम जारी रखने की आशा व्यक्त की।

***

पीके/ केसी/ केजे


(रिलीज़ आईडी: 2193363) आगंतुक पटल : 124
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , Kannada , Assamese , Gujarati , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Punjabi , Odia , Tamil