सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
दिव्य कला मेला - लखनऊ का सफल आयोजन
Posted On:
24 NOV 2025 12:52PM by PIB Delhi
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में तथा NDFDC (राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं, विकास निगम) द्वारा नोडल एजेंसी के रूप में आयोजित "दिव्य कला मेला - लखनऊ 23 नवम्बर 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस नौ-दिवसीय मेले में देश के 18 से अधिक राज्यों से पधारे दिव्यांगजन उद्यमियों ने अपनी अनूठी कला, विशिष्ट कौशल एवं उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया। हैडिक्राफ्ट, जूट एवं बांस कला, वुडक्राफ्ट, टेक्सटाइल्स, फैशन उत्पाद, ऑर्गेनिक वस्तुएँ, पैकेज्ड फूड, पेंटिंग तथा विभिन्न कला-रूपों के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।

पूरे आयोजन के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, संगीत प्रस्तुतियाँ, लाइव आर्ट एवं बच्चों की विशेष प्रस्तुतियों ने आयोजन स्थल के वातावरण को ऊर्जा से भर दिया। मेले में उपभोक्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक की गई खरीदारी के परिणामस्वरूप लगभग 270 लाख की बिक्री दर्ज की गई, जो दिव्यांगजन उद्यमियों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
विशेष आयोजन-
- रोजगार मेला (18 नवम्बर 2025): कुल 38 दिव्यांगजन शॉर्टलिस्ट किए गए तथा 08 दिव्यांगजन को जॉब ऑफर प्रदान किए गए।
- CRE कार्यक्रम (19-21 नवम्बर 2025): लगभग 200 दिव्यांगजन प्रतिभागियों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को अत्यंत सार्थक और प्रभावी बनाया।
- मोबाइल कोर्ट (21 नवम्बर 2025): भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस विशेष पहल में लगभग 240 दिव्यांगजनो की समस्याओं का समाधान किया गया।
- दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम (23 नवम्बर 2025): इस विशेष प्रस्तुति में देशभर की उत्कृष्ट दिव्यांगजन प्रतिभाओं ने अपनी अद्भुत कला, नृत्य एवं संगीत का मनमोहक प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और दर्शकों द्वारा सराहा गया।
दिव्य कला मेला - लखनऊ का यह संस्करण दिव्यांगजन उद्यमिता, कौशलं संवर्धन और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा।
*****
KV
(Release ID: 2193452)
Visitor Counter : 60