प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने सरकार के भविष्योन्‍मुखी अर्थव्यवस्था को आकार देने वाले परिवर्तनकारी श्रम सुधारों को रेखांकित करने वाला लेख साझा किया

Posted On: 24 NOV 2025 2:33PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज एक लेख साझा किया, जिसमें भविष्योन्‍मुखी अर्थव्‍यवस्‍था को आकार देने वाले सरकार के परिवर्तनकारी श्रम सुधारों को रेखांकित करते हुए विश्‍वसनीय वैश्विक साझेदार के तौर पर भारत के उभरने की पुनर्पुष्टि की गई है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने हाल में लिखे एक लेख में, इन सुधारों के दूरगामी परिणाम का उल्‍लेख किया था जिसमें नियम सुगम बनाये गये हैं, महिला कार्यबलों को सशक्‍त बनाया गया है और वैश्विक वैल्यू चेन में भारत की स्थिति सुदृढ़ हो रही है।

सोशल मीडिया साइट एक्‍स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय इंडिया हैंडल ने कहा:

पूरी दुनिया एक भरोसेमंद वैश्विक साझेदार के तौर पर भारत के उभार को मानती है। सरकार के नए श्रम सुधार भविष्योन्‍मुखी अर्थव्‍यवस्‍था, नियमों का सुगम अनुपालन, महिला कर्मियों को सशक्‍त बनाने और वैश्विक वैल्यू चेन में भारत की स्थिति सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं!

***

पीके/केसी/एकेवी/एमपी


(Release ID: 2193579) Visitor Counter : 62