प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने कबड्डी विश्व कप 2025 जीतने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी
Posted On:
24 NOV 2025 8:11PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कबड्डी विश्व कप 2025 में शानदार जीत के लिए भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी।
श्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा:
“कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतकर देश का गौरव बढ़ाने के लिए हमारी भारतीय महिला कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई! खिलाड़ियों ने अद्भुत जज़्बा, कौशल और समर्पण दिखाया है। उनकी यह जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी अपनाने, बड़ा सपना देखने और ऊंचा लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित करेगी।”
****
पीके/ केसी/ केजे
(Release ID: 2193797)
Visitor Counter : 44