गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने सिख धर्म के नौवें गुरु 'हिंद की चादर' गुरु तेग बहादुर जी को उनके 350वें शहीदी दिवस पर आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की


गुरु तेग बहादुर जी ने अपने एक ही जीवनकाल में गहन आध्यात्मिक साधना की, धार्मिक प्रवचन दिए और क्रूर आक्रमणकारियों से हमारी संस्कृति और आस्था की रक्षा भी की।

गुरु तेग बहादुर जी ने कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ाई लड़ी, अत्याचारी मुगलों को चुनौती दी और धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

वीरता, संयम, निस्वार्थ भावना, श्रद्धा और समर्पण से परिपूर्ण गुरु साहिब जी के बलिदान की गाथा याद करके आज भी हृदय गर्व और राष्ट्र की रक्षा के नए संकल्प से भर जाता है।

प्रविष्टि तिथि: 25 NOV 2025 11:12AM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने सिख धर्म के नौवें गुरु, 'हिंदी की चादर', गुरु तेग बहादुर जी को उनके 350वें शहीदी दिवस पर आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में कहा है कि सिख धर्म के नौवें गुरु 'हिंद की चादर' गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "गुरु तेग बहादुर जी ने अपने एक ही जीवनकाल में गहन आध्यात्मिक साधना की, धार्मिक प्रवचन दिए और क्रूर आक्रांताओं से संस्कृति और धर्म की रक्षा की। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए युद्ध लड़ा, अत्याचारी मुगलों को चुनौती दी और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वीरता, संयम, निस्वार्थ भावना, श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण गुरु साहिब जी के बलिदान की गाथा को याद करके आज भी हृदय गर्व से भर जाता है और राष्ट्र रक्षा का नया संकल्प जागृत होता है।"

***

पीके/केसी/केके/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2193991) आगंतुक पटल : 132
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Bengali-TR , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Kannada