खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत में कटाई के बाद होने वाले कृषि उपज के नुकसान का अध्ययन करने के लिए प्रस्ताव हेतु अनुरोध (आरएफपी)

Posted On: 25 NOV 2025 2:44PM by PIB Delhi

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने भारत में कटाई के बाद होने वाले कृषि उपज के नुकसान के अध्ययनसंबंधी निर्णय के लिए प्रतिष्ठित परामर्शदाता फर्मों या विशेषज्ञ संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं।

इसके लिए बोलीदाता को वेतन एवं लेखा अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, नई दिल्ली के पक्ष में नई दिल्ली में देय डिमांड ड्राफ्ट के रूप में 21,00,000/- रुपये (मात्र इक्कीस लाख रुपये) की अग्रिम राशि जमा करनी होगी। भुगतान के प्रमाण के रूप में डिमांड ड्राफ्ट की स्कैन की हुई प्रति भी बोली जमा करने की अंतिम तिथि से पहले केंद्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल पर बोली के साथ अपलोड करनी होगी। सभी प्रकार से पूर्ण तकनीकी और वित्तीय बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि 19.12.2025 है।

कार्य का दायरा, पात्रता की शर्तें, मूल्यांकन प्रक्रिया, तकनीकी और वित्तीय बोलियां प्रस्तुत करने का प्रारूप आदि के बारे में संपूर्ण विवरण प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) में उल्लिखित हैं, जिसे केंद्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल ( http://eprocure.gov.in ) या एमओएफपीआई की वेबसाइट ( https://www.mofpi.gov.in/en/tender/RFP ) से डाउनलोड किया जा सकता है और बोलियां/प्रस्ताव केवल इसी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाने हैं।

***

पीके/केसी/केके/एसके


(Release ID: 2194123) Visitor Counter : 46
Read this release in: Urdu , English