महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएआरए ने मणिपुर में अनाथ बच्चों को गोद लेने पर केंद्रित दत्तक ग्रहण जागरूकता बैठक में भाग लिया

प्रविष्टि तिथि: 13 NOV 2025 5:40PM by PIB Delhi

100 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति में, केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) ने मणिपुर में अनाथ बच्चों का दत्तक-ग्रहण' विषय पर एक दत्तक ग्रहण जागरूकता सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में रिश्तेदारी दत्तक-ग्रहण, पालक दत्तक-ग्रहण और राज्य में दत्तक-ग्रहण इको-सिस्टम को बेहतर बनाने के तरीकों जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अभिनंदन समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

***

पीके/केसी/एसकेएस/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2194250) आगंतुक पटल : 8
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu