भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने जिंदल झज्जर पावर लिमिटेड द्वारा झज्जर पावर लिमिटेड की शत-प्रतिशत शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
25 NOV 2025 6:59PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जिंदल झज्जर पावर लिमिटेड द्वारा झज्जर पावर लिमिटेड की शत-प्रतिशत शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन में जिंदल झज्जर पावर लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा झज्जर पावर लिमिटेड (लक्ष्य) की शत-प्रतिशत शेयरधारिता का अधिग्रहण (प्रस्तावित संयोजन) शामिल है।
अधिग्रहणकर्ता जिंदल पावर लिमिटेड (जेपीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। जेपीएल बिजली (ताप विद्युत सहित) के उत्पादन में लगी हुई है।
टारगेट थर्मल पावर उत्पादन में लगा हुआ है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।
***
पीके/केसी/एसकेएस/एसवी
(रिलीज़ आईडी: 2194275)
आगंतुक पटल : 37