युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विश्व कप विजेता दृष्टिबाधित महिला टीम पूरे देश के लिए प्रेरणा : डॉ. मनसुख मांडविया


खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दृष्टिबाधित महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप विजेता भारतीय टीम को सम्मानित किया

प्रविष्टि तिथि: 25 NOV 2025 9:20PM by PIB Delhi

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को अपने आवास पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हाल ही में हुए दृष्टिबाधित ट्वेंटी- ट्वेंटी विश्व कप में जीत के लिए सम्मानित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00122DH.jpg

भारतीय महिला टीम ने रविवार को श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अमरीका सहित छह टीमें शामिल थीं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00210AL.jpg

भारतीय महिला टीम के पहली बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने के कुछ ही समय बाद ही दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003I2Z6.jpg

डॉ. मांडविया ने दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की जीत की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने देश को गौरवान्वित किया है। उनकी जीत दिव्यांग खिलाड़ियों और उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और दृढ़ता से, उन्होंने महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। ​​मैं टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। मैं आप सभी से भविष्‍य के टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने का आग्रह करता हूं, पूरा देश और सरकार आपके साथ है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004IYZH.jpg

भारतीय टीम की कप्तान दीपिका टीसी ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी और गर्व है कि हमारे माननीय खेल मंत्री ने हमें सम्मानित करने के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया। उनके साथ बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। उनके शब्द न केवल हमें, बल्कि दृष्टिबाधित समुदाय की अन्‍य महिलाओं को खेलों को अपना करियर बनाने और अपनी कड़ी मेहनत तथा दृढ़ संकल्प से देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0051OQM.jpg

****

पीके/केसी/जेके/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2194543) आगंतुक पटल : 78
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English