संविधान दिवस के उपलक्ष्य में, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में प्रेस सूचना कार्यालय (पीआईबी) के अधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और उत्साहपूर्वक संविधान दिवस मनाया
26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी 'संविधान दिवस' मनाए जाने के अवसर पर, प्रेस सूचना कार्यालय (पीआईबी) के अधिकारियों ने 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस वर्ष राष्ट्र संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीआईबी की महानिदेशक श्रीमती स्मिता वत्स शर्मा ने भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) की कुलपति डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ के साथ मिलकर की।

समारोह के हिस्से के रूप में, अधिकारियों ने संविधान के मूल्यों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया। समारोह की शुरुआत इन शक्तिशाली शब्दों के साथ हुई:
“हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने और उसके समस्त नागरिकों को…”

इस कार्यक्रम में फेस्टिवल में मौजूद मीडिया और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स के बीच संवैधानिक ज़िम्मेदारी, नागरिक कर्तव्य और राष्ट्रीय एकता की भावना पर ज़ोर दिया गया।
समारोह का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा देशभक्ति के नारे "जय हिंद" के उद्घोष के साथ हुआ, जिसने संविधान और इसके मार्गदर्शक सिद्धांतों के प्रति राष्ट्र के चिरस्थायी सम्मान को प्रतिध्वनित किया।
************
पीके/केसी/डीवी
Release ID:
2194866
| Visitor Counter:
54