प्रधानमंत्री कार्यालय
पीएमओ अधिकारी संविधान दिवस पर प्रस्तावना वाचन में शामिल हुए
प्रविष्टि तिथि:
26 NOV 2025 9:18PM by PIB Delhi
संविधान दिवस के अवसर पर, आज सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय में भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई।
इस गंभीर वाचन में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा; प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 श्री शक्तिकांत दास; प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री तरुण कपूर; और प्रधानमंत्री के विशेष सचिव श्री अतीश चंद्रा के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी शामिल थे।
पीएमओ इंडिया हैंडल ने X पर एक पोस्ट में कहा:
“आज संविधान दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रस्तावना पढ़ी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 श्री शक्तिकांत दास, प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री तरुण कपूर, प्रधानमंत्री के विशेष सचिव श्री अतीश चंद्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।”
****
पीके/केसी/पीके/डीके
(रिलीज़ आईडी: 2195103)
आगंतुक पटल : 62
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Assamese
,
Manipuri
,
Gujarati
,
Odia
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam