प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया
प्रविष्टि तिथि:
26 NOV 2025 9:39PM by PIB Delhi
आज सुबह, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के संविधान सदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में हुए संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
इस मौके पर, प्रधानमंत्री ने भारत का संविधान बनाने वालों के विजन को याद किया और संवैधानिक आदर्शों को मजबूत करने के लिए देश की सामूहिक जिम्मेदारी को दोहराया।
श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:
“आज सुबह, नई दिल्ली के संविधान सदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में हुए संविधान दिवस समारोह में शामिल हुआ। हमारे संविधान को बनाने वालों के विजन को याद किया और संवैधानिक आदर्शों को मजबूत करने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को फिर से दोहराया।”
***
पीके/केसी/एमपी
(रिलीज़ आईडी: 2195110)
आगंतुक पटल : 89