संचार मंत्रालय
ट्राई ने अक्टूबर माह के दौरान दिल्ली में नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया
Posted On:
27 NOV 2025 12:05PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दिल्ली लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए अपने स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) के निष्कर्ष जारी किए है, जिसमें अक्टूबर 2025 के दौरान शहर के व्यापक मार्गों को शामिल किया गया। ये ड्राइव परीक्षण विभिन्न उपयोग वातावरणों - शहरी क्षेत्रों, संस्थागत हॉटस्पॉट, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों और हाई-स्पीड कॉरिडोर में मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता का आंकलंन करने के लिए ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली की देखरेख में आयोजित किए गए थे।
ट्राई की टीमों ने 6 अक्टूबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 के बीच , 402.0 किलोमीटर के सिटी ड्राइव टेस्ट, 14 हॉटस्पॉट स्थानों, 6.1 किलोमीटर के वॉक टेस्ट और 01 स्थान पर इंटर ऑपरेटर कॉलिंग के विस्तृत परीक्षण किए। मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2 जी, 3 जी, 4 जी और 5 जी नटवर्क शामिल थे, जो विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाते हैं। स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट के निष्कर्षों से सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को पहले ही अवगत करा दिया गया है।
मूल्यांकित प्रमुख पैरामीटर:
a) वॉयस सेवाएं : कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर), ड्रॉप कॉल दर (डीसीआर), कॉल सेटअप समय, कॉल साइलेंस दर और स्पीच क्वालिटी (एमओएस) कवरेज।
ख) डेटा सेवाएं : डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, विलंबता, जिटर, पैकेट ड्रॉप दर और वीडियो स्ट्रीमिंग विलंब।
कॉल सेटअप सफलता दर: एयरटेल, एमटीएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की ऑटो-सिलेक्शन मोड (5 जी/4 जी/3 जी/2 जी) में कॉल सेटअप सफलता दर क्रमशः 99.50 प्रतिशत , 86.53 प्रतिशत , 99.30 प्रतिशत और 98.59 प्रतिशत है।
ड्रॉप कॉल दर: एयरटेल, एमटीएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5 जी/4 जी/3 जी/2 जी) में ड्रॉप दर क्रमशः 0.00 प्रतिशत , 7.46 प्रतिशत , 0.00 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत है।
प्रमुख क्यूओएस मापदंड
सीएसएसआर : कॉल सेटअप सफलता दर (प्रतिशत में), सीएसटी : कॉल सेटअप समय (सेकंड में), डीसीआर : ड्रॉप कॉल दर (प्रतिशत में) और एमओएस


|
सारांश-वॉयस सेवाएँ
कॉल सेटअप सफलता दर : एयरटेल, एमटीएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की ऑटो-सिलेक्शन मोड (5 जी/4 जी/3 जी/2 जी) में कॉल सेटअप सफलता दर क्रमशः 99.50 प्रतिशत , 86.53 प्रतिशत , 99.30 प्रतिशत और 98.59 प्रतिशत है।
कॉल सेटअप समय : एयरटेल, एमटीएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5 जी/4 जी/3 जी/2 जी) में कॉल सेटअप समय क्रमशः 0.82, 3.62, 0.66 और 0.69 सेकंड है।
ड्रॉप कॉल दर : एयरटेल, एमटीएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5 जी/4 जी/3 जी/2 जी) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 0.00 प्रतिशत , 7.46 प्रतिशत , 0.00 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत है।
कॉल साइलेंस/म्यूट दर : पैकेट स्विच्ड नेटवर्क (4 जी/5 जी) में एयरटेल, आरजेआईएल और वीआईएल की साइलेंस कॉल दर क्रमशः 0.76 प्रतिशत , 2.53 प्रतिशत और 0.88 प्रतिशत है।
मीन ओपीनियन स्कोर (एमओएस) : एयरटेल, एमटीएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का औसत एमओएस क्रमशः 4.00, 2.73, 3.80 और 4.38 है।
|
|
सारांश-डेटा सेवाएँ
डेटा डाउनलोड (समग्र) : एयरटेल (5 जी/4 जी/2 जी) की औसत डाउनलोड गति 234.00 एमबीपीएस, एमटीएनएल (3 जी/2 जी) 5.04 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5 जी/4 जी) 249.02 एमबीपीएस और वीआईएल (5 जी/4 जी/2 जी) 23.82 एमबीपीएस है।
डेटा अपलोड (समग्र) : एयरटेल (5 जी/4 जी/2 जी) की औसत अपलोड गति 31.83 एमबीपीएस, एमटीएनएल (3 जी/2 जी) 1.68 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5 जी/4 जी) 25.98 एमबीपीएस और वीआईएल (5 जी/4 जी/2 जी) 11.38 एमबीपीएस है।
विलंबता (समग्र) : एयरटेल, एमटीएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की 50वीं प्रतिशत विलंबता क्रमशः 11.69 एमएस, 21.32 एमएस, 15.18 एमएस और 35.03 एमएस है।
डेटा - हॉटस्पॉट (एमबीपीएस में) :
एयरटेल- 4 जी डी/एल: 28.61 4 जी यू/एल: 8.24
5 जी डी/एल: 235.46 5 जी यू/एल: 29.93
आरजेआईएल- 4जी डी/एल: 44.13 4जी यू/एल: 9.76
5 जी डी/एल: 291.96 5 जी यू/एल: 28.24
वीआईएल- 4जी डी/एल: 18.36 4जी यू/एल: 5.90
5 जी डी/एल: 30.40 5 जी यू/एल: 24.51
नोट- “डी/एल” डाउनलोड गति, “यू/एल” अपलोड गति।
एमटीएनएल में 4जी और 5जी तकनीक नहीं देखी गई है।
|
दिल्ली में नेटवर्क गुणवत्ता आकलन में शालीमार बाग, पश्चिम विहार, विकासपुरी, नजफगढ़, जनकपुरी, द्वारका, उद्योग विहार, सरहोल, सिकंदरपुर और गुरुग्राम (सेक्टर 10 ए, 49 और 44) आदि जैसे उच्च घनत्व वाले क्षेत्र शामिल थे। ट्राई ने दून पब्लिक स्कूल पश्चिम विहार, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह जी बाबा फतेह सिंह जी फतेह नगर, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान जनकपुरी इस्कॉन मंदिर पंजाबी बाग, कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट, कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार वेस्ट मेट्रो स्टेशन, राजौरी गार्डन मार्केट, रामकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकासपुरी, रोहिणी कोर्ट कॉम्प्लेक्स, वेगास मॉल द्वारका और वेंकटेश्वर अस्पताल द्वारका में भी नटवर्क की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया।
दिल्ली शहर में 9 से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित वॉक टेस्ट में डीएलएफ साइबर हब गुरुग्राम और ज्वाला हेरी मार्केट पश्चिम विहार मार्केट में भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता का आकलन किया गया।
ये परीक्षण वास्तविक समय में ट्राई द्वारा सुझाए गए उपकरणों और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करके किए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai. gov.in पर उपलब्ध है । किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए ट्राई के क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली में सलाहकार श्री विवेक खरे से ईमेल: adv.ca@trai. gov.in या टेलीफोन नंबर +91-11-20907772 पर संपर्क किया जा सकता है।
****
पीके/केसी/जेके/एनजे
(Release ID: 2195415)
Visitor Counter : 28