प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक्स 2025 में असाधारण प्रदर्शन के लिए भारतीय डेफलिंपियनों को बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 27 NOV 2025 5:10PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में आयोजित 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलंपिक्स 2025 में भारत के डेफलिंपियनों के असाधारण प्रदर्शन के लिए आज उन्हें हार्दिक बधाई दी।

श्री मोदी ने कहा कि 9 स्वर्ण पदकों सहित 20 पदकों की ऐतिहासिक सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका के साथ, हमारे एथलीटों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और समर्पण से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ को उनके अथक प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है, जिन्होंने वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित किया है।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

"टोक्यो में 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक्स 2025 में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए हमारे डेफलिंपियनों को हार्दिक बधाई। 9 स्वर्ण पदकों सहित 20 पदकों की ऐतिहासिक सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका के साथ, हमारे एथलीटों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और समर्पण से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रत्येक एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ को बधाई। पूरे देश को आप सभी पर गर्व है!"

* * *

पीके/केसी/एमकेएस/


(रिलीज़ आईडी: 2195443) आगंतुक पटल : 84
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Malayalam