प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट नीतियों, निरंतर कार्रवाई और जमीनी स्तर पर की जा रही पहलों के जरिए बाल विवाह समाप्त करने के भारत के प्रयासों को उजागर करने वाला एक लेख साझा किया
प्रविष्टि तिथि:
28 NOV 2025 2:54PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक लेख साझा किया, जिसमें बाल विवाह को समाप्त करने के लिए स्पष्ट नीतियों, निरंतर कार्रवाई और जमीनी स्तर पर की जा रही पहलों के जरिए भारत के प्रयासों को रेखांकित किया गया है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने लिखा :
“केंद्रीय मंत्री श्रीमती @Annapurna4BJP जी लिखती हैं कि कुछ साल पहले तक बाल विवाह को समाप्त करने का विचार दूर की कौड़ी, यहां तक कि असंभव नजर आता था। लेकिन भारत ने अपने प्रयासों से दिखाया है कि इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है। हमने स्पष्ट नीतियों, निरंतर कार्रवाई और जमीनी कोशिशों से साबित कर दिखाया है कि चाहें तो हर बदलाव मुमकिन है।”
****
एमजी/केसी/आईएम/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2195827)
आगंतुक पटल : 45