56वें इफ्फी में 'बंदिश बैंडिट्स सीज़न 02' को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का खिताब
जूरी ने कला और संगीत को सभी के लिए सुलभ बनाने वाली कहानी के लिए सीरिज की प्रसंशा की
यह सम्मान भारत के तेज़ी से बढ़ते ओटीटी इकोसिस्टम में नवाचार को पोषित करने की इफ्फी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है
भारत के फलते-फूलते डिजिटल कहानी कहने के परिदृश्य के एक शानदार उत्सव में 'बंदिश बैंडिट्स सीज़न 02' को 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (ओटीटी) घोषित किया गया है। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित यह प्रशंसित हिंदी सीरीज़ अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा बनाई गई है, जिसका निर्माण लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड ने किया है और यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है।
जूरी ने मजबूत प्रतिस्पर्धा सूची में से सर्वसम्मति से इस सीरीज़ का चयन किया है और इसकी इस बात के लिए सराहना की कि ये "कला और संगीत को सभी के लिए सुलभ बनाती है। शो के रचनाकारों अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने आज एक शानदार समारोह में सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू भी उपस्थित थे।
राजस्थान के जोधपुर की मनमोहक वादियों और शिमला की शांत पहाड़ियों की पृष्ठभूमि में रची गई 'बंदिश बैंडिट्स सीज़न 02' राधे और तमन्ना के सफ़र के ज़रिए प्यार, महत्वाकांक्षा और विरासत की अपनी खोज जारी रखता है। जहां राधे का परिवार अपने पैतृक घर में निजी और संगीत संबंधी उथल-पुथल से जूझ रहा है, वहीं तमन्ना रॉयल हिमालयन म्यूज़िक स्कूल में नए सिरे से अपनी राह खुद तय करती है। कहानी चरम पर तब पहुंचती है जब दोनों को एक राष्ट्रीय टेलीविज़न प्रतियोगिता में आमने-सामने आते हैं - एक ऐसा मंच जहां पुराने धाव फिर उभरते हैं, महत्वाकांक्षाएं टकराती हैं और भाग्य नए सिरे से लिखे जाते है।
ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, दिव्या दत्ता, कुणाल रॉय कपूर, अतुल कुलकर्णी, सौरभ नैयर, आलिया कुरैशी, यशस्विनी दयामा और रोहन गुरबक्शानी सहित शानदार कलाकारों की टोली वाली यह सीरिज भावनात्मक गहनता और संगीत की उत्कृष्टता को जोड़ते हुए भारत की प्रिय समकालीन वेब सीरीज़ में अपनी पहचान और मजबूत करती है।
इससे पहले महोत्सव के दौरान जूरी के अध्यक्ष भारतबाला और प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों - शेखर दास, मुंजाल श्रॉफ और राजेश्वरी सचदेव – ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने डिजिटल कथाओं के विस्तृत होती दुनिया और भारतीय रचनात्मक संस्कृति को आकार दे रहे ओटीटी प्लेटफॉर्मों में विचार किया। उनकी टिप्पणियों ने समकालीन कहानी कहने के बदलते भाषा और देश भर के दर्शकों की प्रामाणिक, विविध और सीमाओं को आगे बढ़ाने कंटेट की बढ़ती मांग को रेखांकित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस यहाँ देखें:
2023 में इफ्फी के 54वें संस्करण में प्रस्तुत किया सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ पुरस्कार भारत के विकसित होते मनोरंजन परिदृश्य और डिजिटल-प्रथम कहानी कहने के तीव्र उत्थान को दर्शाता है। ये पुरस्कार भारत की जीवंत ओटीटी इकोसिस्टम में रचित रचनात्मकता, नवाचार और क्षेत्रीय विविधता का उत्सव मनाने का उद्देश्य रखता है।
यह पुरस्कार उत्कृष्ट कलात्मक योग्यता, तकनीकी उत्कृष्टता और सांस्कृतिक प्रभाव को मान्यता देता है। इसमें 10,00,000 लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है, जो रचनाकारों और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के बीच साझा किया जाता है, साथ ही व्यक्तिगत प्रमाण-पत्र भी दिए जाते हैं।
उत्कृष्ट वेब सीरीज़ को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करके इफ्फी भारत की डिजिटल कहानी कहने की क्रांति को बढावा देने और देश को ओटीटी रचनात्मकता के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मज़बूत करता है।
इफ्फी के बारे में
1952 में स्थापित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव दक्षिण एशिया का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित सिनेमा उत्सव है। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी), गोवा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव एक वैश्विक सिनेमाई पॉवरहाउस के रूप में विकसित हुआ है—जहां पुनर्स्थापित क्लासिक फिल्मों से लेकर नए प्रयोग, महान दिग्ग जों से लेकर नए निर्भीक फर्स्टस टाइमर्स तक, सभी एक साथ आते हैं। इफ्फी को वास्तव में जो चीजें शानदार बनाती हैं, वे हैं - अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रदर्शन, मास्टरक्लास, श्रद्धांजलि और ऊर्जावान वेव्स फिल्म बाजार, जहां विचार, सौदे और सहयोग उड़ान भरते हैं। गोवा की शानदार तटीय पृष्ठभूमि में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित इफ्फी का 56वां संस्करण भाषाओं, शैलियों, नवाचारों और नई आवाज़ों के एक जगमगाते स्पे क्ट्रंम का वादा करता है—विश्वं मंच पर भारत की रचनात्मंक प्रतिभा का एक भव्य उत्सव।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें:
आईएफएफआई वेबसाइट: https://www.इफ्फी goa.org/
पीआईबी की आईएफएफआई माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/इफ्फी /56/
पीआईबी आईएफएफआईवुड प्रसारण चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
X हैंडल: @इफ्फी Goa, @PIB_India, @PIB_Panaji
***
एमजी/केसी/आईएम/एसके
रिलीज़ आईडी:
2196070
| Visitor Counter:
26