iffi banner

सिनेमा में थलाइवर के 50 वर्ष: 56वें ​​इफ्फी में रजनीकांत को सम्मानित किया गया


सुपरस्टार ने कहा, “भले ही मैं 100 बार जन्म लूं, मैं रजनीकांत के रूप में ही पैदा होना चाहता हूं”

56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ​ ने भारतीय सिनेमा में बड़ी उपलब्धि हासिल की, जिसमें महान अभिनेता श्री रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे करने पर सम्मानित किया गया। प्यार से थलाइवर के नाम से प्रसिद्ध श्री रजनीकांत ने अपनी करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस, खास स्टाइल और शानदार परफॉर्मेंस से कई पीढ़ियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

समापन समारोह का हिस्सा, इस सम्मान समारोह में न केवल तमिल फिल्मों में बल्कि हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी भारतीय सिनेमा में श्री रजनीकांत के बहुत बड़े योगदान को मान्यता दी गई।  170 से ज़्यादा फ़िल्मों के साथ, सुपरस्टार ने पॉपुलर कल्चर पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है, और पद्म भूषण (2000), पद्म विभूषण (2016), और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (2020) सहित कई पुरस्कार जीते हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने श्री रजनीकांत को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सूचना और प्रसारण और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू और अभिनेता रणवीर सिंह मौजूद थे।

सम्मान स्वीकार हुए, श्री रजनीकांत ने केंद्र सरकार का दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पीछे मुड़कर देखने पर, 50 वर्ष 10 या 15 वर्ष जैसे लगते हैं, क्योंकि उन्हें सिनेमा और अभिनय से प्यार है। सुपरस्टार ने कहा, "भले ही 100 जन्म हों, मैं रजनीकांत के रूप में पैदा होना चाहूंगा।"  इस उत्सव के ज़रिए, इफ्फी 2025 ऐसे कल्चरल आइकॉन को सम्मान देता है जिनकी कला भाषा और भूगोल से आगे निकल गई है, और जिसने फिल्ममेकर्स और दर्शकों को समान रूप से प्रेरित किया है। गोल्डन जुबली न केवल श्री रजनीकांत के लिए व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय पॉपुलर कल्चर को आकार देने में सिनेमा की क्रांतिकारी शक्ति का भी प्रमाण है।

इफ्फी का परिचय

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) 1952 में शुरू हुआ। यह दक्षिण एशिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सिनेमा उत्सव है। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ़ गोवा (ESG) मिलकर फिल्म महोत्सव का आयोजन करते हैं। यह महोत्सव  ग्लोबल सिनेमा पावरहाउस बन गया है—जहाँ रिस्टोर की गई क्लासिक फिल्में बोल्ड एक्सपेरिमेंट से मिलती हैं, और लेजेंडरी उस्ताद निडर पहली बार आने वालों के साथ जगह साझा करते हैं। इफ्फी को जो चीज़ सच में शानदार बनाती है, वह है इसका इलेक्ट्रिक मिक्स—इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन, कल्चरल शोकेस, मास्टरक्लास, ट्रिब्यूट और हाई-एनर्जी वेव्स फिल्म बाज़ार, जहाँ आइडिया, डील और कोलेबोरेशन उड़ान भरते हैं। 20-28 नवंबर तक गोवा की शानदार समुद्र तटीय पृष्ठभूमि में होने वाला, 56वां फिल्म महोत्सव भाषाओं, जॉनर, इनोवेशन और आवाज़ों की शानदार रेंज का वादा करता है—यह विश्व मंच पर भारत की रचनात्मक उत्कृष्टतता का शानदार और समावेशी उत्सव है।

ज़्यादा जानकारी के लिए, क्लिक करें:

आईएफएफआई वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/

पीआईबी की आईएफएफआई माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56/

पीआईबी आईएफएफआईवुड प्रसारण चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F

X हैंडल: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji

******

पीके/केसी/पीके/एसएस


Great films resonate through passionate voices. Share your love for cinema with #IFFI2025, #AnythingForFilms and #FilmsKeLiyeKuchBhi. Tag us @pib_goa on Instagram, and we'll help spread your passion! For journalists, bloggers, and vloggers wanting to connect with filmmakers for interviews/interactions, reach out to us at iffi.mediadesk@pib.gov.in with the subject line: Take One with PIB.


रिलीज़ आईडी: 2196101   |   Visitor Counter: 30

इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Manipuri , Tamil , Kannada