खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

देश की कोयला आवश्यकताओं को पूरा करने में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का योगदान महत्वपूर्ण है - कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे


राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने नागपुर में डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की; किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में पहली बार सिम्युलेटर-आधारित हथियार प्रशिक्षण केंद्र "शस्त्र" और कई अन्य प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया

प्रविष्टि तिथि: 28 NOV 2025 1:58PM by PIB Delhi

केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने बृहस्पतिवार (27 नवंबर 2025) को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के नागपुर मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूसीएल के कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

श्री दुबे ने डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में ई-वाहन फास्ट इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण किया। उन्होंने ई-निगरानी हेतु एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) का भी निरीक्षण किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-11-28at1.50.59PM848M.jpeg

केंद्रीय मंत्री महोदय ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश की बढ़ती कोयला आवश्यकताओं को देखते हुए डब्ल्यूसीएल के वार्षिक उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रही खनन गतिविधियों को सुदृढ़ बनाना और नई परियोजनाओं का संचालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इन प्रयासों के लिए कोयला मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्री दुबे ने देश की कोयला माँग को पूरा करने में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।

बैठक की शुरुआत डब्ल्यूसीएल की नई वेबसाइट और चंद्रपुर क्षेत्र में अमृत फार्मेसी के लोकार्पण के साथ हुई। डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री जे. पी. द्विवेदी ने डब्ल्यूसीएल के खनन कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने मंत्री महोदय को वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक प्राप्त कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ-साथ नई पहलों, कल्याणकारी योजनाओं, सीएसआर गतिविधियों और अन्य प्रमुख विकासों की जानकारी दी। उन्होंने मंत्री महोदय को आश्वासन दिया कि डब्ल्यूसीएल अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।

समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री के विशेष कार्याधिकारी अखिलेश कुमार पांडे, निजी सचिव ऋतुराज मिश्रा, उप सचिव राम कुमार, अवर सचिव वसंत बर्डे, निजी सचिव ह्रदेश द्विवेदी और डब्ल्यूसीएल की ओर से निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक (तकनीकी - संचालन एवं परियोजना/योजना) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-11-28at1.50.58PMKYJD.jpeg

राज्य मंत्री श्री दुबे ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में पहली बार सिम्युलेटर-आधारित हथियार प्रशिक्षण केंद्र "शस्त्र" का उद्घाटन किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने डब्ल्यूसीएल के "शस्त्र" - लघु हाइब्रिड आर्म्स सिम्युलेटर प्रशिक्षण अकादमी - का भी लोकार्पण किया। यह किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में स्थापित पहली बार सिम्युलेटर-आधारित हथियार प्रशिक्षण केंद्र है। इंदौरा स्थित सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र में स्थित यह सुविधा डब्ल्यूसीएल के परिचालन क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए तैयार की गई है।

केंद्रीय मंत्री महोदय ने केंद्र में उपलब्ध हथियारों और प्रशिक्षण मॉड्यूलों की समीक्षा की और हथियार संचालन प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होंने डब्ल्यूसीएल के सुरक्षाकर्मियों को कर्तव्यों के निर्वहन में सतर्क, कुशल और ईमानदार बने रहने के लिए प्रेरित किया।

***

पीके/केसी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2196248) आगंतुक पटल : 35
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi