iffi banner

56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में रजनीकांत सम्मानित

56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के पुरस्कार समारोह में, दिग्गज अभिनेता रजनीकांत शाम के मुख्य आकर्षण रहे। उन्हें इस अवसर पर सिनेमा में उनके 50 उल्लेखनीय वर्षों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट फिल्मों के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन और सिल्वर पीकॉक पुरस्कारों के साथ-साथ उत्कृष्ट फिल्मों के लिए विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए। समापन समारोह में सिनेमाई उत्कृष्टता का महोत्सव मनाया गया और साथ ही फिल्म जगत की प्रमुख हस्तियों के योगदान को श्रद्धांजलि दी गई।

रजनीकांत को सिनेमा में उनके 50 वर्ष के उत्कृष्ट योगदान के लिए गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन द्वारा सम्मानित किया गया।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल. मुरुगन, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू और अभिनेता रणवीर सिंह ने महान अभिनेता श्री रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान और भारतीय सिनेमा में 50 स्वर्ण जयंती वर्ष पूर्ण करने के लिए सम्मानित किया।

ऋषभ शेट्टी को प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार विद्या कोल्युर द्वारा सिर पर सम्मान स्वरूप साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज के लिए पुरस्कार प्रदान किए।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल. मुरुगन ने करण सिंह त्यागी को "केसरी चैप्टर 2" के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार प्रदान किया।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल. मुरुगन और सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू आनंद तिवारी को "बंदिश बैंडिट्स सीजन 2" के लिए सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू, महोत्सव निदेशक शेखर कपूर और आईसी जूरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहरा ने आईएफएफआई समापन समारोह में फिल्म "स्किन ऑफ यूथ" के लिए निर्देशक ऐश मेफेयर और अभिनेत्री ट्रान क्वान को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्रदान किया।

एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश मगदुम ने आईएफएफआई समापन समारोह में "सेफ हाउस" फिल्म के लिए एरिक स्वेन्सन को आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पदक प्रदान किया।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू और इस महोत्सव के निदेशक शेखर कपूर तथा आईसी जूरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहरा ने आईएफएफआई समापन समारोह में फिल्म "ए पोएट" के लिए उबेइमार रियोस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू, महोत्सव निदेशक शेखर कपूर और आईसी जूरी  के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहरा ने आईएफएफआई समापन समारोह में हेसम फरहमंद को फिल्म "माई डॉटर्स हेयर" के लिए और टोनीस पिल को फिल्म "फ्रैंक" के लिए निर्देशक के तौर पर सर्वश्रेष्ठ पहली फीचर फिल्म का संयुक्त पुरस्कार प्रदान किया।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू और महोत्सव निदेशक शेखर कपूर तथा आईसी जूरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहरा ने आईएफएफआई समापन समारोह में फिल्म "गोंधल" के लिए संतोष दावखर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्रदान किया।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू और महोत्सव निदेशक शेखर कपूर एवं ओमप्रकाश मेहरा ने आईएफएफआई समापन समारोह में फिल्म "माई फादर्स शैडो" के लिए अकिनोला डेविस जूनियर को विशेष जूरी पुरस्कार प्रदान किया।

***

पीके/केसी/एसएस/आर


Great films resonate through passionate voices. Share your love for cinema with #IFFI2025, #AnythingForFilms and #FilmsKeLiyeKuchBhi. Tag us @pib_goa on Instagram, and we'll help spread your passion! For journalists, bloggers, and vloggers wanting to connect with filmmakers for interviews/interactions, reach out to us at iffi.mediadesk@pib.gov.in with the subject line: Take One with PIB.


रिलीज़ आईडी: 2196266   |   Visitor Counter: 85

इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , Marathi , Tamil , Kannada , Malayalam , English