शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

तमिल मेहमानों ने केदारघाट पर नमामि गंगे समूह संग स्वच्छता में दिया योगदान, गंगा आरती ने बढ़ाई काशी–तमिल सांस्कृतिक नज़दीकियाँ

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 1:25PM by PIB Delhi

तमिलनाडु और काशी के बीच प्राचीन सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों के उत्सव काशी तमिल संगमम् के चौथे संस्करण के अवसर पर सोमवार को केदारघाट पर तमिल मेहमानों ने नमामि गंगे समूह के साथ मां गंगा की आरती की। भारत की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान केदारघाट पर पधारे तमिल मेहमानों ने मां गंगा की स्वच्छता में भी हाथ बंटाया। काशी तमिल संगमम् 4.0 की थीम "तमिल सीखें - तमिल करकलाम" के तहत केदारघाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं को तमिल भाषा के शब्दों से परिचित कराया गया। 

आरोग्य भारत की कामना से द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं गंगाष्टकम का सामूहिक रूप से पाठ किया गया। राष्ट्रध्वज हाथों में लेकर सभी ने गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी और तमिलनाडु दोनों शिवमय हैं। काशी से तमिलनाडु तक, विश्वेश्वर और रामेश्वर की कृपा-दृष्टि समान रूप से है। सर्वत्र राम हैं, सर्वत्र महादेव हैं। काशी और तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत साझी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अतुलनीय प्रयास से काशी तमिल संगमम् भाषा भेद मिटाने की ऊर्जा दे रहा है।

उन्होंने बताया कि चौथे संस्करण के दौरान देश को संदेश दिया जाएगा की सभी भारतीय भाषाएं हमारी भाषाएं हैं और एक भारतीय भाषा परिवार का हिस्सा हैं । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, स्वामी परिपूर्णानंद सरस्वती, स्वरूपा, अन्नापूर्णा , विजयश्री, कन्नम्मा, फनी शर्मा, कार्तिक शर्मा एवं बड़ी संख्या में तमिल मेहमान उपस्थित रहे ।

 

⏹️ काशी तमिल सांझा संस्कृति की प्रगाढ़ता के लिए आयोजित हुई मां गंगा की आरती
⏹️ गंगा आरती कर अभिभूत हुए तमिल मेहमान
⏹️ दक्षिण भारतीय आस्थावानों ने केदारघाट पर नमामि गंगे के स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता में बंटाया हाथ#KashiTamilSangamam4 @KTSangamam @EduMinOfIndia pic.twitter.com/FpByXqWLES

— PIB in Uttar Pradesh (@PibLucknow) December 1, 2025

***

PK/BBT
 


(रिलीज़ आईडी: 2196821) आगंतुक पटल : 142