सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जीओआईस्टेट्स मोबाइल एप्लिकेशन के उद्देश्य

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 1:54PM by PIB Delhi

जीओआईस्टेट्स मोबाइल एप्लिकेशन को विकसित किया गया है। यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक सांख्यिकी आंकड़ों तक तुरंत पहुंच प्रदान करता है। यह मोबाइल एप्लिकेशन एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। वर्तमान में इस मोबाइल एप्लिकेशन के 14 हजार से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

मोबाइल एप्लिकेशन के एंड्रॉइड संस्करण पर आठ सांख्यिकीय उत्पादों, जैसे राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण , आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण, असंगठित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण और आर्थिक गणना के आंकड़े उपलब्ध हैं। इनमें 11 सामाजिक-आर्थिक संकेतक शामिल हैं। मोबाइल एप्लिकेशन के आईओएस संस्करण में आर्थिक गणना को छोड़कर उपरोक्त सभी सांख्यिकीय उत्पाद उपलब्ध हैं। इसमें 10 सामाजिक-आर्थिक संकेतकों के आंकड़े भी उपलब्ध हैं।

नए विज़ुअलाइज़ेशन और अलग-अलग डेटा को शामिल करना एक सतत प्रक्रिया है। जब भी मोबाइल एप्लिकेशन में नए डेटासेट या कोई अन्य परिवर्धन किया जाता है, तो अपडेट किए गए संस्करण जारी किए जाते हैं।

मोबाइल एप्लीकेशन ने आधिकारिक सांख्यिकी के डेटासेट तक तुरंत पहुंच को सक्षम करने के लिए एक नया चैनल खोला है, जो डेटा एक्सेस/पोर्टल के अन्य चैनलों का पूरक है, जो तुरंत डेटा का त्वरित स्नैपशॉट प्रदान करता है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी दी।

***

पीके/केसी/एचएन/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2196872) आगंतुक पटल : 69
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu