पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएमजेयूजीए के अंतर्गत होम स्टे की स्थापना

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 3:38PM by PIB Delhi

स्वदेश दर्शन योजना की एक उप-योजना, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (पीएमजेयूजीए) के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय, जनजातीय होमस्टे के विकास और नवीनीकरण और गांव के समुदायों की ज़रूरतों के लिए सहायता राशि देता है।

इस योजना का उद्देश्य जनजातीय इलाकों में होमस्टे विकसित करना है ताकि जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ाया जा सके और जनजातीय समुदाय के लिए रोजी-रोटी के अवसर बढ़ाए जा सकें।

इस योजना का मुख्य केन्द्र गांव के समुदाय की ज़रूरतों के लिए 5 लाख तक, प्रत्येक परिवार के लिए दो नए कमरे बनाने के लिए 5 लाख तक, और प्रत्येक परिवार के मौजूदा कमरों के नवीनीकरण के लिए 3 लाख तक की वित्तीय मदद देना है।

इस योजना के अंतर्गत ₹17.52 करोड़ की परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई है। लेकिन, अभी तक कोई धनराशि जारी नहीं की गई है।

यह जानकारी केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

पीके/केसी/केपी/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2197136) आगंतुक पटल : 40
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali