जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जल जीवन मिशन (जेजेएम) के अंतर्गत वित्तीय अनियमितताएँ और कार्यों की निम्न गुणवत्ता

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 4:23PM by PIB Delhi

32 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा सूचित किए गए आंकड़ों के अनुसार, जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत वित्तीय अनियमितताओं और कार्यों की निम्न गुणवत्ता के बारे में राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को विभिन्न स्रोतों जैसे मीडिया रिपोर्टों, स्वत: संज्ञान, जन प्रतिनिधियों, नागरिकों, शिकायत पोर्टल आदि के संदर्भ से कुल 17,036 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा सूचित किए गए अनुसार, 621 विभागीय अधिकारियों, 969 ठेकेदारों और 153 तृतीय पक्ष निरीक्षण एजेंसियों (टीपीआईए) के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उनके द्वारा प्राप्त शिकायतों और अधिकारियों, ठेकेदारों तथा तृतीय पक्ष एजेंसियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का राज्य-वार ब्यौरा संलग्न है।

राज्यों द्वारा सूचित किए गए अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं, जो जेजेएम के तहत वित्तीय अनियमितताओं और कार्यों की निम्न गुणवत्ता के विरुद्ध प्राप्त कुल शिकायतों का लगभग 84 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश राज्य ने सूचित किया है कि उसने स्वत: संज्ञान सहित विभिन्न चैनलों से प्राप्त सभी 14,264 शिकायतों की जांच शुरू की है और 14,212 मामलों में रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है जबकि 52 मामलों में जांच चल रही है। राज्य ने यह भी सूचित किया है कि इन शिकायतों के विरुद्ध 434 मामलों में कार्रवाई की गई थी जिसमें 171 विभाग स्तर के अधिकारी, 120 ठेकेदार और 143 टीपीआईए शामिल थे, जबकि शेष शिकायतों का या तो समाधान कर दिया गया है या अप्रासंगिक पाया गया है।

यह सूचना जल शक्ति राज्यमंत्री श्री वी. सोमण्णा द्वारा राज्यसभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में प्रदान की गई है।

अनुबंध

दिनांक 01.12.2025 को उत्तर दिए जाने हेतु नियत राज्य सभा अतारांकित प्रश्न संख्या 89 के भाग (क) और (ख) के उत्तर में उल्लिखित अनुबंध

क्र.सं.

राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र

शिकायतों की कुल संख्या

विभाग के उन अधिकारियों की संख्या जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है

उन ठेकेदारों की संख्‍या जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है

उन टीपीआईए की संख्‍या जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है

1

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह

0

0

0

0

2

आंध्र प्रदेश

0

0

0

0

3

अरुणाचल प्रदेश

0

0

0

0

4

असम

1,236

17

4

3

5

बिहार

0

0

0

0

6

छत्तीसगढ़

283

2

5

1

7

दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं दीव

0

0

0

0

8

गोवा

0

0

0

0

9

गुजरात

1

12

112

0

10

हरियाणा

4

11

0

0

11

हिमाचल प्रदेश

2

0

0

0

12

झारखंड

8

26

2

3

13

कर्नाटक

169

9

99

1

14

केरल

25

1

1

0

15

लद्दाख

1

1

0

0

16

लक्षद्वीप

0

0

0

0

17

मध्य प्रदेश

37

151

9

0

18

महाराष्ट्र

154

1

5

0

19

मणिपुर

19

4

39

0

20

मेघालय

8

3

0

0

21

मिजोरम

1

0

0

0

22

ओडिशा

4

0

1

0

23

पुदुचेरी

0

0

0

0

24

पंजाब

3

2

0

0

25

राजस्थान

183

170

53

2

26

सिक्किम

0

0

0

0

27

तमिलनाडु

45

5

2

0

28

तेलंगाना

0

0

0

0

29

त्रिपुरा

376

0

376

0

30

उत्तर प्रदेश

14,264

171

119

143

31

उत्तराखंड

40

35

0

0

32

पश्चिम बंगाल

173

0

142

0

कुल

17,036

621

969

153

 

************

 

पीके/ केसी/ डीके


(रिलीज़ आईडी: 2197245) आगंतुक पटल : 18
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu