कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) ने अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन को पुरस्कार देने वाली संस्था (मानक) के रूप में मान्यता दी

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 8:49PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) ने 26 नवंबर, 2025 को अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इससे इसे अखिल भारतीय क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के साथ एक पुरस्कार देने वाली संस्था (मानक) के रूप में मान्यता मिल गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-12-01at8.47.56PMMH1E.jpeg 

यह मान्यता अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन को पोर्ट लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में एनसीवीईटी द्वारा अनुमोदित योग्यता के लिए शिक्षार्थियों को पुरस्कृत और प्रमाणित करने के लिए अधिकृत करती है। इससे पूरे देश में व्यावसायिक प्रशिक्षण की संरचित, जवाबदेह और गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित होती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-12-01at8.47.57PMZ6GN.jpeg

एनसीवीईटी राष्ट्रीय कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में उद्योग की भागीदारी को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। बंदरगाह, लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विशेषज्ञता रखने वाले अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन के साथ सहयोग से उद्योग-संरेखित मानक, एनसीवीईटी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि करेगा और शिक्षार्थियों के लिए अवसरों का विस्तार करेगा।

एनसीवीईटी ने पोर्ट प्रबंधन क्षेत्र में अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन की पहली अहर्ता को मंजूरी दे दी है। यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण और तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक की कुशल कार्यबल आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एनसीवीईटी एक ऐसे लाभकारी सहयोग की उम्मीद करता है जो व्यावसायिक प्रशिक्षण परिदृश्य को और मजबूत करेगा और युवाओं को विश्वसनीय कौशल और राष्ट्रीय स्तर के रोजगार की राह उपलब्ध कराने में योगदान देगा।

***

पीके/केसी/आरकेजे


(रिलीज़ आईडी: 2197357) आगंतुक पटल : 99
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English