प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने असम दिवस पर असम के लोगों को बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
02 DEC 2025 3:47PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने असम दिवस पर असम के बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने कहा कि आज स्वर्गदेव चाओलुंग सुकाफा के विजन को पूरा करने के हमारे संकल्प को दोहराने का अवसर है। श्री मोदी ने यह भी कहा, "पिछले कुछ सालों में, केंद्र और असम में एनडीए सरकारें असम की तरक्की को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही हैं। फिजिकल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में काफी तरक्की हुई है। ताई-अहोम कल्चर और ताई भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इससे असम के युवाओं को बहुत लाभ होगा।"
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया
"असम के मेरे बहनों और भाइयों को असम दिवस पर शुभकामनाएं।
आज स्वर्गदेव चाओलुंग सुकाफा के विजन को पूरा करने के अपने संकल्प को दोहराने का मौका है। पिछले कुछ सालों में, केंद्र और असम में एनडीए सरकारें असम की तरक्की को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही हैं। फिजिकल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में काफी तरक्की हुई है।
ताई-अहोम कल्चर और ताई भाषा को पॉपुलर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इससे असम के युवाओं को बहुत फायदा होगा।”
****
पीके/केसी/एसकेएस/एसवी
(रिलीज़ आईडी: 2197607)
आगंतुक पटल : 67