जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कर्नाटक राज्य में अटल भूजल योजना

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 7:18PM by PIB Delhi

अटल भूजल योजना, सहभागी भूजल प्रबंधन के लिए एक प्रायोगिक योजना थी, जिसे सात राज्यों के जल की अत्यधिक कमी वाले क्षेत्रों में लागू किया गया था। कर्नाटक मेंयह योजना14 जिलों, नामत:बागलकोट, बेलगावी, बेंगलुरु रूरल, चामराजनगर, चिक्काबल्लापुर, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, गडग, ​​हसन, कोलार, रामनगर, तुमकुरु और विजयनगर की 1199 ग्राम पंचायतों में लागू की गई थी।

इस कार्यक्रम ने सक्रिय सामुदायिक भागीदारी से भूजल प्रबंधन में प्रमाण्य रूप से सुधार किया है। सहभागी भूजल प्रबंधन समिति (पीजीएमसी) के गठन करना, सहभागी जल सुरक्षा योजनाएँ बनाना, जल कुशल प्रथाओं को अपनाना, समुदाय आधारित निगरानी, और पुनर्भरण संरचनाओंके कार्यान्वयनने बेहतर गवर्नेंस और भूजल संसाधनों के सतत उपयोग में सामूहिक रूप से योगदान दिया है। योजना की अवधि के दौरान, कर्नाटक के योजना लागू करने वाले क्षेत्र में 25,000 से अधिकजल संरक्षण/संचयन संरचनाएंबनाई गई और 2.1 लाख हेक्टेयर से अधिकभूमि को कुशल सिंचाई पद्धतियों के अंतर्गत लाया गया।

अटल भूजल योजना की परिकल्पना एक निश्चित अवधि और परिव्यय के साथ सहभागी भूजल प्रबंधन के लिए एक प्रयोगिक योजना के रूप में की गई थी। तथापि, इस मंत्रालय ने सभी राज्यों से निवेदन किया है कि वे योजना के मुख्य परिणामों को अपनी भूजल प्रबंधन योजना में शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

यह सूचना केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी द्वारा राज्‍यसभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में प्रदान की गई है।

***

एनडी


(रिलीज़ आईडी: 2197956) आगंतुक पटल : 8
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu