कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन
प्रविष्टि तिथि:
03 DEC 2025 8:20PM by PIB Delhi
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक सायं 6:15 बजे, संसदीय सौंध के समिति कक्ष–सी में मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयन्त चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा नामित श्रीमती मंजू शर्मा, श्री आदित्य प्रसाद ने भाग लिया। इनके अतिरिक्त समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत 9 गैर-सरकारी सदस्यों की सहभागिता ने बैठक को और अधिक सार्थक बनाया।
बैठक में मंत्रालय की सचिव श्रीमती देवश्री मुखर्जी सहित मंत्रालय के विभिन्न अधीनस्थ विभागों एवं कार्यालयों के विभाग प्रमुख भी उपस्थित रहे। बैठक के प्रारंभ में सचिव महोदया श्रीमती देवश्री मुखर्जी ने समिति के अध्यक्ष माननीय मंत्री श्री जयन्त चौधरी एवं सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए मंत्रालय में राजभाषा हिंदी के प्रयोग एवं प्रसार से संबंधित प्रगति और प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान माननीय सांसदों एवं समिति सदस्यों ने हिंदी के उपयोग को सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयन्त चौधरी ने कहा, “हिंदी केवल हमारी राजभाषा ही नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और जनता से सीधा संवाद जोड़ने का सबसे स्वाभाविक माध्यम है। कौशल विकास और उद्यमशीलता जैसे व्यापक प्रभाव वाले क्षेत्र में हमारी यह जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि हम अपने कामकाज को सरल, सुगम और जन-हितैषी बनाएं और यह तभी संभव है जब हिंदी का उपयोग न केवल औपचारिकता के रूप में, बल्कि व्यवहारिक रूप से भी बढ़े”।
मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने आगे कहा कि “आज समिति के माननीय सदस्यों ने जो सुझाव दिए हैं, वे अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। हम इन पर ठोस, समयबद्ध और पारदर्शी कार्रवाई करेंगे। मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि हिंदी का तकनीकी, प्रशासनिक और डिजिटल उपयोग निरंतर बढ़े तथा भविष्य में सभी कार्यालयों, प्रशिक्षण संस्थानों और अधीनस्थ इकाइयों में हिंदी का प्रयोग सहज रूप से हो सके।”
बैठक के अंत में संयुक्त सचिव, श्रीमती हेना उस्मान ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।



***
SH
(रिलीज़ आईडी: 2198433)
आगंतुक पटल : 128