विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के लिए स्वदेशी पहल-विशिष्ट सुपरकंप्यूटर

प्रविष्टि तिथि: 03 DEC 2025 6:09PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के अंतर्गत, अब तक लगभग 39 पेटाफ्लॉप्स (पीएफ) की संयुक्त क्षमता वाले 37 सुपरकंप्यूटर डिज़ाइन, निर्मित एवं चालू किए जा चुके हैं। ये सुपरकंप्यूटर पूरे देश के शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों तथा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं में स्थित हैं, जिनका विवरण अनुलग्नक में दिया गया है। वर्तमान में 10 और सुपरकंप्यूटर चालू किए जा रहे हैं, जिनमें 20 पीएफ क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा एचपीसी और एआई सेटअप वाला राष्ट्रीय सुविधा केंद्र भी शामिल है।

आत्मनिर्भरता के लिए विभिन्न स्वदेशी सुपरकंप्यूटिंग उप-घटकों का विकास किया गया है जिसमें सर्वर, हाई-स्पीड इंटरकनेक्ट, सिस्टम सॉफ्टवेयर स्टैक, डायरेक्ट-टू-चिप लिक्विड कूलिंग (डीसीएलसी) तकनीकें शामिल हैं। इसके साथ ही, उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर इन घटकों के डिज़ाइन एवं निर्माण के लिए स्वदेशी सुपरकंप्यूटिंग पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया गया है।

ये स्वदेशी परम रुद्र सुपर कंप्यूटर स्वदेशी सॉफ्टवेयर स्टैक और देश में डिजाइन, विकसित एवं निर्मित सर्वरों की रुद्र श्रृंखला का उपयोग करके बनाए गए हैं। इन रुद्र श्रृंखला के सर्वरों को इंटेल, एएमडी और एनवीआईडीआईए जैसे चिप विक्रेताओं के प्रोसेसर एवं एक्सेलरेटर का उपयोग करके एचपीसी और एआई के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा डिजाइन किया गया है और इनका निर्माण भारतीय इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा (ईएमएस) विक्रेताओं, मेसर्स वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज और मेसर्स केनेस टेक्नोलॉजीज द्वारा किया जा रहा है। अब तक, परम रुद्र सुपरकंप्यूटर में 6000 रुद्र सर्वर स्थापित किए जा चुके हैं तथा अतिरिक्त 1500 सर्वर निर्माणाधीन  हैं।

एनएसएम के क्रम में, एनएसएम 2.0 के भाग के रूप में अगली पीढ़ी के सुपरकंप्यूटिंग पारिस्थितिकी तंत्र के लिए रोडमैप विकसित किया जा रहा है।

एनएसएम 2.0 के अंतर्गत, उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर भारत अपना प्रोसेसर/हार्डवेयर विकसित करने पर भी विचार कर रहा है।

अनुलग्नक

 

Sr.

Installed Supercomputers Under NSM

Compute

Power

Year of Commissioning

1.

C-DAC, Pune

150 TF

2017

2.

C-DAC, Pune

100 TF

2018

3.

Indian Institute of Technology (IIT), Banaras Hindu University, Varanasi

838TF

2019

4.

Indian Institute of Science Education and Research, Pune

1.7 PF

2020

5.

IIT, Kharagpur

1.66 PF

2020

6.

Jawaharlal Nehru Centre for Advanced Scientific Research, Bengaluru

1.8PF

2020

7.

IIT, Kanpur

1.66 PF

2020

8.

C-DAC, Pune, National AI Facility

6.5 PF/210PF (AI)

2020

9.

C-DAC, Pune

100 TF

2020

10.

C-DAC, Pune

100 TF

2020

11.

Society for Electronic Transactions and Security (SETS), Chennai

100 TF

2020

12.

C-DAC, Bengaluru

82 TF

2020

13.

C-DAC, Pune

27 TF

2020

14.

IIT, Hyderabad

838 TF

2021

15.

National Agri-Food Biotechnology Institute (NABI), Mohali

838 TF

2021

16.

C-DAC, Bengaluru, National MSME Facility

838 TF

2021

17.

C-DAC, Pune

230 TF

2021

18.

IIT, Roorkee

1.66 PF

2022

19.

Indian Institute of Science (IISc), Bengaluru

3.3 PF

2022

20.

IIT, Gandhinagar

838 TF

2022

21.

National Institute of Technology (NIT), Trichy

838 TF

2022

22.

IIT, Guwahati

838TF

2022

23.

IIT, Mandi

838 TF

2022

24.

C-DAC, Pune

52.3 TF

2022

25.

IIT, Kharagpur

52.3 TF

2022

26.

IIT, Palakkad

52.3 TF

2022

27.

IIT, Chennai

52.3 TF

2022

28.

IIT, Goa

52.3 TF

2022

29.

PARAM Rudra Pilot

1 PF

2023

30.

 

National Informatics Centre (NIC), New Delhi

(50 AI PF/1.3 PF)

2024

31.

C-DAC, New Delhi

200 TF

2024

32

Inter-University Accelerator Centre (IUAC), New Delhi

3 PF

2024

33.

National Centre for Radio Astrophysics (NCRA), Pune

1 PF

2024

34.

S. N. Bose National Centre for Basic Sciences, Kolkata

838 TF

2024

35.

IIT, Bombay

3 PF

2025

36.

IIT, Madras

3 PF

2025

37.

IIT, Patna

838 TF

2025

 

Total

~39 PF

 

 

****

पीके/केसी/एके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2198435) आगंतुक पटल : 24
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu