संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय संचार अकादमी-वित्त (एनसीए-एफ) दिव्यांगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में पर्पल फेस्ट-2025 मनाया

प्रविष्टि तिथि: 04 DEC 2025 11:37AM by PIB Delhi

दूरसंचार विभाग के अंतर्गत एक सर्वोत्कृष्ट 5 स्टार-रेटेड केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय संचार अकादमी-वित्त (एनसीए-एफ), घिटोरनी ने दिव्यांगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में, दिव्यांगों के सशक्तीकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के सहयोग से 3 दिसंबर, 2025 को बड़े उत्साह के साथ पर्पल फेस्ट-2025 मनाया।

इस उत्सव का उद्घाटन दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की सचिव सुश्री वी. विद्यावती ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में समाज को अधिक समावेशी बनाने के लिए आवश्यक मानसिक बाधाओं को दूर करने को कहा। राष्ट्रीय संचार अकादमी-वित्त की महानिदेशक ने सभी प्रतिभागियों को समावेशी शिक्षा, करुणा और सशक्तीकरण के प्रति अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उप मुख्य आयुक्त सहित दिव्यांगों के सशक्तीकरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने अपने मार्गदर्शन और उत्साहवर्धक शब्दों से इस अवसर को समृद्ध बनाया।

कार्यक्रम में कई विचारपूर्वक गतिविधियां शामिल थी, जिसमें सुश्री इरा सिंघल, आईएएस का प्रेरक संबोधन, गैर सरकारी संगठनों द्वारा व्यावहारिक सत्र और आकर्षक अनुभव और सहानुभूति एवं पहुंच को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए कई समावेशी कार्यक्रम शामिल थे। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी के सहयोग से राष्ट्रीय संचार अकादमी-वित्त में विशेष फाउंडेशन कोर्स कर रहे 15 अखिल भारतीय और केंद्रीय सिविल सेवाओं के वर्ष 2025 बैच के 176 अधिकारी प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय संचार अकादमी-वित्त के संकाय और कर्मचारियों के साथ समारोह में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0011Z7E.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TQAN.jpg

राष्ट्रीय संचार अकादमी-वित्त के संकाय सदस्यों के लिए दिव्यांगजनों के उप मुख्य आयुक्त द्वारा प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) सत्र आयोजित किया गया। साथ ही, संवेदीकरण और जागरूकता निर्माण के उद्देश्य से सिमुलेशन गतिविधियों की एक श्रृंखला भी आयोजित की गई।

दिव्यांगजन उद्यमियों, जिनमें बच्चे और युवा भी शामिल थे, द्वारा लगाए गए स्टॉल और प्रदर्शनियों के जीवंत प्रदर्शन को अतिथियों, एनसीए-एफ कर्मचारियों, प्रशिक्षु अधिकारियों, निवासियों और आगंतुकों से उत्साहपूर्वक प्रशंसा प्राप्त किया। उनकी भागीदारी ने उद्यमियों और रचनाकारों को दृश्यता, पहचान और वित्तीय सशक्तीकरण के अवसर प्रदान किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003ROQS.jpg

पर्पल फेस्ट-2025 प्रतिभा, लचीलेपन और आकांक्षा के उत्सव के रूप में सामने आया, जिसमें समावेशिता की भावना और एक सुलभ और सहानुभूतिपूर्ण समाज के निर्माण की साझा जिम्मेदारी का सम्मान किया गया।

अधिक जानकारी के लिए DoT हैंडल्स को फॉलो करें: -

एक्स - https://x.com/DoT_India

इंस्टा- https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ ==

फेसबुक - https://www.facebook.com/DoTIndia

यूट्यूब: https://www.youtube.com/@departmentoftelecom

****

पीके/केसी/एचएन/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2198649) आगंतुक पटल : 31
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu