विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पारेषण हानियां रोकने के लिए उठाए गए कई कदम

प्रविष्टि तिथि: 04 DEC 2025 4:50PM by PIB Delhi

देश में पारेषण हानियां  लगभग 3-4% के बीच होती है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा नवंबर, 2025 में प्रकाशित सामान्य समीक्षा  के अनुसार, वर्ष 2023-24 के दौरान देश में क्षेत्र-वार पारेषण हानियाँ  निम्नलिखित हैं:

क्षेत्र

पारेषण हानियां (%)

उत्तरी क्षेत्र

3.15

पश्चिमी क्षेत्र

3.12

दक्षिणी क्षेत्र

3.46

पूर्वी क्षेत्र

4.24

पूर्वोत्तर क्षेत्र

3.89

बिजली पारेषण  में लाइन हानियों  को कम करने के लिए, केंद्रीय और राज्य पारेषण यूटिलिटीज निम्नलिखित कार्रवाई कर रही हैं:

  • नेटवर्क विस्तार और मौजूदा प्रणाली का संवर्धन
  • उच्च वोल्टेज प्रणाली को अपनाना
  • वोल्टेज प्रोफाइल में सुधार करने और हानियों को कम करने के लिए प्रतिक्रियाशील बिजली प्रबंधन और बेहतर परिचालन पद्धतियाँ
  • पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण (एससीएडीए) और ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) के उपयोग सहित पारेषण प्रणाली का आधुनिकीकरण

इस दौरान भारत सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई), एकीकृत बिजली विकास योजना (आईपीडीएस), प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) आदि जैसी योजनाओं के माध्यम से राज्यों के प्रयासों को पूरक बनाया है, ताकि उन्हें सभी घरों में गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद मिल सके।

यह जानकारी बिजली राज्य मंत्री, श्री श्रीपाद येसो नाइक द्वारा आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी गई।

पीके/केसी/एसके/


(रिलीज़ आईडी: 2199039) आगंतुक पटल : 16
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English